img-fluid

279 शोभा यात्राओं पर ड्रोन से रखी नजर

April 17, 2022

  • डेढ़ बजे तक गृह विभाग और पीएचक्यू के अफसर करते रहे निगरानी

भोपाल। खरगोन दंगे के बाद त्यौहारों पर शांति बनाए रखने के लिए प्रदेश को हाईअलट पर रखा गया है। शनिवार को हनुमान जयंती पर प्रदेश भर में सैंकड़ों की संख्या में शोभा यात्राएं और भंडारों का आयोजन था। भारी भीड़ वाली 279 शोभा यात्राओं की निगरानी ड्रोन के जरिए की गई थी। जिसकी लाइव तस्वीर गृह विभाग और पीएचक्यू के अधिकारी भोपाल में बैठकर देख रहे थे। डेढ़ बजे तक प्रदेश में हनुमान जयंती के सभी आयोजन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए।



इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हनुमान जयंती पर कहा था कि खरगोन में अब शांति है। दंगों के कारण जिनके घरों को नुकसान पहुंचा है। सरकार उसकी भरपाई करेगी। मुख्यमंत्री ने हनुमान जयंती पर प्रदेश भर की कानून-व्यवस्था का खुद फीडबैक लिया और अफसरों से बात की। इधर गृह विभाग के अफसरों का कहना है कि अब भीड़-भाड़ वाले हर आयोजन की निगरानी इसी तरह से ड्रोन से की जाएगी। साथ ही आयोजनों की अनुमतियों पर भी सख्ती बरती जाएगी और आयोजकों की पहले से ज्यादा जिम्मेदारी तय होगी। एहतिहात के तौर पर आगे भी प्रदेश भर में सख्ती बरकरार रहेगी।

Share:

अब गर्मी में भी टिकेगा भारतीय टीका, ओमिक्रॉन पर भी है असरदार

Sun Apr 17 , 2022
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के खिलाफ एक संभावित टीका विकसित (vaccine developed) किया जा रहे, जिसे रेफ्रिजरेटर या कोल्ड स्टोरेज (refrigerator or cold storage) में रखने की आवश्यकता नहीं होगी। ये टीका गर्म मौसम को भी सहन करने में सक्षम होगा और डेल्टा और ओमीक्रोन (Delta And Omicron) सहित कोरोना वायरस (Coronavirus) के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved