भोपाल । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पन्ना (Panna) में एक ऐसा थाना है, जहां पुलिस (MP Police) संकट मोचन हनुमान के दर्शन के बाद ही कामकाज शुरू करती है. पवई थाना परिसर में हनुमान जी का मंदिर (Hanuman ji temple) है. इस मंदिर में दर्शन करने के बाद ही पुलिस अधिकारी और कर्मचारी अपने दिन की शुरुआत करते हैं. चाहे कोई फरियादी और पीड़ित हो या खुद पुलिसकर्मी, सभी लोग संकट मोचन के दर पर मत्था टेककर अपना काम पूरा होने की कामना करते हैं. यहां हनुमान जी (Hanuman) किसी सीनियर कोतवाल से कम नहीं हैं. थाने आने वाले लोग पहले हनुमान जी के दर पर हाजिरी लगाते हैं, फिर दूसरे काम शुरू करते हैं.
जानकारी के मुताबिक हनुमान जी की मूर्ति को पुलिस ने एक दशक से भी पहले एक विवाद की वजह से जब्त कर लिया था. इसके बाद कुछ दिनों तक हनुमानजी पुलिस थाने में रहे. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने चंदा इकट्ठा कर थाना परिसर में ही एक मंदिर बनवा दिया. इसी मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा करा दी. तब से संकट मोचन की मूर्ति इसी थाने में है. थाने में पुलिसकर्मियों के साथ ही फरियादी और आरोपी भी पहले हनुमान जी के दर पर मत्था टेकते हैं.
पवई थाने के सीनियर कोतवाल!
इसके साथ ही आसपास रहने वाले लोग भी नियमित रूप से यहां दर्शन के लिए पहुंचते हैं. हर मंगलवार को यहां सुंदरकांड का पाठ किया जाता है. धार्मिक अवसरों पर अखंड मानस पाठ, रामनाम संकीर्तन जैसे कार्यक्रम भी यहां आयोजित होते रहते हैं. पुलिसकर्मियों समेत आसपास के लोग दिन की शुरुआत भगवान के दर्शन से ही करते हैं.पवई थाने में संकट मोचन के दर्शन के बाद ही पुसिसकर्मी कामकाज की शुरुआत करते हैं. पुलिस के साथ ही थाने में आने वाले फरियादी भी पहले संकट मोचन के दर्शन करते हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved