img-fluid

वास्‍तु टिप्‍स: सोते समय इन बातों का रखें ध्‍यान, मिलता है खूब रुपया-पैसा और सुख

April 17, 2022

नई दिल्‍ली. वास्‍तु शास्‍त्र (Vaastu Shaastra) में घर में बरकत लाने, खर्चों पर काबू पाने, आय बढ़ाने आदि के लिए कई उपाय बताए गए हैं. साथ ही कुछ चीजों को लेकर आगाह भी किया गया है. इनमें से एक है सोने की दिशा(gold direction). रात में सोते समय आपका सिर किस दिशा में है, इसका असर आपके जीवन में धन के आगमन, आपके मान-सम्मान, सेहत-रिश्‍तों आदि सभी पर पड़ता है. लिहाजा अपने सोने की दिशा को लेकर बहुत सजग रहना जरूरी है.


सोते समय इन बातों का रखें ध्‍यान
– वास्‍तु शास्‍त्र के अनुसार कभी भी उत्तर दिशा (north direction) की ओर सिर करके न सोएं. ऐसा करने से चुम्बकीय प्रवाह अवरुद्ध होकर बिगड़ जाता है. इससे नींद अच्‍छे से नहीं आती है. यह स्थिति सिर दर्द, मानसिक बीमारियों(mental illnesses) का कारण बन सकती है.

– दक्षिण दिशा की ओर सिर और उत्‍तर दिशा की ओर पैर करके सोना सबसे अच्‍छा माना जाता है. ऐसा करने से व्‍यक्ति स्‍वस्‍थ रहता है. उसकी आयु बढ़ती है. उसे अपने जीवन में खूब रुपया-पैसा, सुख, सम्‍मान मिलता है.

– वहीं पूर्व दिशा में सिर करके सोने से व्‍यक्ति की याददाश्‍त(memory), एकाग्रता बढ़ती है. उसका स्वास्थ्य बेहतर होता है. विद्यार्थियों और ऐसे लोग जिनका झुकाव अध्‍यात्‍म की ओर है उन्‍हें पूर्व में सिर करके सोना चाहिए.

– पश्चिम दिशा में सिर करके सोना भी ठीक माना जाता है. यह दिशा जल के देवता वरुण की दिशा है. इस दिशा में सिर करके सोने से व्‍यक्ति को प्रसिद्धि, मिलती है. उसका सम्‍मान बढ़ता है. उसके जीवन में समृद्धि आती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसकी पुष्टि नहीं करते है.)

Share:

30 अप्रैल को लगेगा साल का पहला सूर्यग्रहण, जानिए क्‍या करें और क्‍या नहीं ?

Sun Apr 17 , 2022
नई दिल्‍ली । यूं तो सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) को खगौलीय घटना कहा जाता है लेकिन हिंदू यानी वैदिक धर्म में इसका काफी महत्व है। 2022 का पहला सूर्यग्रहण 30 अप्रैल की मध्य रात्रि से लगेगा। ये आंशिक सूर्यग्रहण होगा। यह ग्रहण मध्यरात्रि 12 बजकर 15 मिनट से शुरू होगा, जो कि सुबह 04 बजकर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved