नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके (Jahangirpuri Violence) में हनुमान जयंती के मौके पर निकाली जा रही शोभायात्रा पर पथराव और आगजनी (Stone pelting and arson on procession) की गई. इसके बाद हिंसा (Violence) फैल गई. गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई और कई वाहन आग के हवाले कर दिए गए. फिलहाल इलाके में स्थिति नियंत्रण में है. इस हिंसा के बाद दिल्ली पुलिस कमिश्नर (Delhi Police Commissioner) ने ट्वीट करके दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की बात कही है. साथ ही जनता से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की भी अपील की है।
सोशल मीडिया पर अफवाहों और फर्जी खबरों पर ध्यान न दें- दिल्ली पुलिस
सीपी पुलिस की ओर से ट्वीट किया गया, ”स्थिति नियंत्रण में है. जहांगीरपुरी और अन्य संवेदनशील इलाकों में पर्याप्त अतिरिक्त बल तैनात किया गया है. वरिष्ठ अधिकारियों को क्षेत्र में रहने और कानून व्यवस्था की स्थिति की बारीकी से निगरानी करने और गश्त करने के लिए कहा गया है. दंगाइयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. नागरिकों से अनुरोध है कि वह सोशल मीडिया पर अफवाहों और फर्जी खबरों पर ध्यान न दें।”
शांतिपूर्ण माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं- दीपेंद्र पाठक
वहीं, कानून व्यवस्था के विशेष पुलिस आयुक्त दीपेंद्र पाठक ने कहा, ”स्थिति नियंत्रण में है. हम शांति समितियों के साथ बातचीत कर शांतिपूर्ण माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं और सभी से शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं।”
बता दें कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जहांगीरपुरी में आरएएफ की दो कंपनियों की तैनाती की गई है. इतना ही नहीं अन्य जगहों पर दिल्ली पुलिस ने आरएएफ यानी रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती भी की है।
अमित शाह ने की पुलिस कमिश्नर से बात
इस हिंसा को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस आयुक्त और विशेष पुलिस आयुक्त से फोन पर बात की. अमित शाह ने दोनों अधिकारियों को स्पष्ट तौर पर कहा कि दिल्ली में कानून व्यवस्था पूरी तरह से सुचारू रूप से चले, इसको लेकर सभी तरह के इंतजाम किए जाएं।
शोभायात्रा पर हुआ पथराव
गौरतलब है कि हनुमान जयंती के मौके पर पूरे देश में महाउत्सव मनाया जा रहा है. इस दौरान दिल्ली में जहांगीरपुरी इलाके में शोभायात्रा निकाली गई. यहां कुशल सिनेमा के पास शाम करीब साढ़े 5 बजे शोभायात्रा में चल रहे लोगों के ऊपर पत्थरबाजी और आगजनी की गई. बवाल के दौरान कई पुलिसकर्मियों को भी चोट लगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved