वाशिंगटन । राष्ट्रपति जो बाइडन (President Joe Biden) ने भारतीय मूल की अमेरिकी राजनयिक (Indian-American Diplomat) रचना सचदेव कोरहोनेन (Rachna Sachdev Korhonen) को माली (Mali) में अपना राजदूत (Ambassador) नामित किया है। यह बीते एक महीने में अमेरिका (US) में किसी भारतीय-अमेरिकी (Indian-American) को मिला इस तरह का तीसरा नामांकन है।
कोरहोनेन ने अमेरिकी विदेश सेवा से अपने करियर की शुरुआत की थी। वह मौजूदा समय में अमेरिकी विदेश मंत्रालय के निकट पूर्वी मामलों के संयुक्त कार्यकारी ब्यूरो और दक्षिण व मध्य एशियाई ब्यूरो के उप सहायक सचिव व कार्यकारी निदेशक पद पर कार्यरत हैं।
व्हाइट हाउस ने बताया कि कोरहोनेन इससे पहले सऊदी अरब के धरान स्थित अमेरिकी वाणिज्य दूतावास में महावाणिज्य दूत और प्रधान अधिकारी पद पर सेवाएं दे चुकी हैं। उन्होंने कोलंबो स्थित अमेरिकी दूतावास के प्रबंधन प्रकोष्ठ का नेतृत्व संभाला था और वाशिंगटन में प्रबंधन के अंडर सेक्रेटरी के विशेष सहायक के तौर भी पर कार्य किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved