नई दिल्ली: इंटरनेशनल लेवल (international level) पर तेल की कीमतों में इजाफा होने की वजह से विमान ईंधनों (ATF price in delhi) की कीमतों में भी बढ़ोतरी हो गई है. आज ATF की कीमतों में 0.2 फीसदी का इजाफा हो गया है. इस साल में अबतक 8 बार एटीएफ की कीमतों में इजाफा (ATF price hike) हो चुका है. इसके अलावा पिछले कुछ दिनों में पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) की कीमतों में भी तेजी देखने को मिली है.
सार्वजनिक तेल कंपनियों की तरफ से जारी अधिसूचना के मुताबिक, एटीएफ के दाम में 277.5 रुपये प्रति किलोलीटर यानी 0.2 फीसदी की वृद्धि की गई है. इस इजाफे के बाद राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में एटीएफ के भाव 1,13,202.33 रुपये प्रति किलोलीटर हो गए हैं. इस तरह एटीएफ की कीमत रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गई है.
इस बीच पेट्रोल एवं डीजल के दाम में लगातार दसवें दिन किसी भी तरह का बदलाव नहीं हुआ है. इसके पहले करीब दो हफ्ते में पेट्रोल और डीजल दोनों के दामों में 10-10 रुपये प्रति लीटर का इजाफा देखने को मिला है. विमान ईंधन की कीमतों में हर महीने की पहली और 16वीं तारीख को संशोधन किया जाता है जबकि तेल कंपनियों को पेट्रोल और डीजल की कीमत में दैनिक आधार पर बदलाव करने की छूट है. एटीएफ की कीमतों में 16 मार्च को 18.3 फीसदी का इजाफा किया गया था.
उसके बाद एक अप्रैल को भी इसके दाम में दो फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी. हलांकि, कीमत में ताजा बढ़ोतरी के बाद मुंबई में एटीएफ की कीमत अब 1,11,981.99 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है जबकि कोलकाता में इसकी कीमत 1,17,753.60 रुपये और चेन्नई में 1,16,933.49 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है.
अपनी तेल जरूरतों को पूरा करने के लिए 85 फीसदी आयात पर निर्भर भारत में पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में हुई हालिया बढ़ोतरी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम में दर्ज की गई वृद्धि का नतीजा है. इसके अलावा महामारी से उबर रही अर्थव्यवस्था में तेल की मांग भी बढ़ रही है. किसी विमानन कंपनी की परिचालन लागत में करीब 40 फीसदी की हिस्सेदारी रखने वाले एटीएफ की कीमत भी इस साल लगातार बढ़ी है. इस साल अब तक हुई आठ मूल्य वृद्धि में एटीएफ के दाम 39,180.42 रुपये प्रति किलोलीटर तक बढ़ चुके हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved