• img-fluid

    बच्चों की गुलामी का कलंक मिटाने में पुलिस सक्रिय भूमिका निभाये – कैलाश सत्यार्थी

  • April 16, 2022


    जयपुर । नोबेल पुरस्कार विजेता (Nobel Prize Winner) कैलाश सत्यार्थी (Kailash Satyarthi) ने पुलिस (Police) से बच्चो (Children) की गुलामी का कलंक (Stigma of Slavery) मिटाने में (In Eradicating) सक्रिय भूमिका निभाने (Play an Active Role) का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बच्चे को शिक्षा व सुरक्षा का अधिकार है।


    सत्यार्थी शनिवार को पुलिस स्थापना दिवस के अवसर पर राजस्थान पुलिस अकादमी स्थित ऑडिटोरियम में आयोजित सेमिनार को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने बच्चों के विरुद्ध होने वाले अपराधों की रोकथाम एवं बाल श्रम उन्मूलन सहित कोरोना काल मे पुलिस कर्मियों के कार्यों की सराहना की। कैलाश सत्यार्थी ने कहा कि विभिन्न कारणों से बच्चो में मानसिक सदमे की घटनाओं में वृद्धि हो रही है।

    पुलिस, डॉक्टर व परिजन उचित व स्नेहपूर्ण व्यवहार कर उन्हें सदमे से उबारने में उपयोगी साबित हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि “राइट टू लाइफ” और ” राइट टू डिग्निटी” बच्चे का नैसर्गिक अधिकार है। उन्होंने कहा कि बाल अपराध मुक्त भारत सम्भव है और इसके लिए राजस्थान बढ़त ले सकता है।उन्होंने बचपन बचाओ आंदोलन, बाल श्रम एवं बाल मित्र गांव के बारे में जानकारी दी एवं बताया कि राज्य में 150 बाल मित्र गांव संचालित किये जा रहे हैं। गावों में बाल शोषण से मुक्ति व गरीब व अनाथ बच्चो को सहायता आवश्यक है। हर बच्चा अपने नैसर्गिक अधिकार के साथ पैदा होता है। उसकी आजादी व शिक्षा के अधिकार की रक्षा सभ्य समाज का दायित्व है।

    सत्यार्थी ने राजस्थान पुलिस द्वारा संचालित सुरक्षा सखी कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इससे पुलिस का महिलाओं व बच्चों के प्रति संवेदनशील व मानवीय पक्ष उजागर होता है। उन्होंने बताया कि उनका बचपन चौकियों व थानों में गुजरा है । उन्होंने कहा कि खाकी केवल नौकरी नही वरन, पुलिस गवर्तनेन्स का सबसे पहला चेहरा है। उन्होंने कहा कि जीत सदैव इंसानियत की होती है। जरूरत इंसानियत व करुणा को जगाने की है।उन्होंने बताया कि हमारे देश मे एक घन्टे मे 8 बच्चो की ट्रेफिकिंग, 5 बच्चो के साथ यौन शोषण, 3 बच्चो के साथ दुष्कर्म की घटनाएं होती है। लोकडाउन के दौरान 10 दिन में पोर्न की ऑनलाइन डिमांड दुगनी हो गयी। इस सम्बंध में तथा साइबर क्राईम की रोकथाम के लिए व्यापक जागरूकता की आवश्यकता है।

    Share:

    खरगोन हिंसा में घायल हुए किशोर को होश आया : डॉक्टर

    Sat Apr 16 , 2022
    भोपाल । मध्य प्रदेश (MP) के खरगोन में हिंसा (Khargone Violence) के दौरान गंभीर रूप से घायल (Severely Injured) किशोर (Teenager) शिवम शुक्ला (Shivam Shukla) जिसका इंदौर के सीएचएल अस्पताल (CHL Hospital) में इलाज चल रहा है (Undergoing Treatment), उसे शनिवार को होश आ गया (Regained Consciousness) । उसका इलाज करने वाले डॉक्टरों में से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved