नई दिल्ली. स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Poco आने वाले दिनों में एक नया स्मार्टफोन, Poco F4 GT लॉन्च कर सकता है. जहां कंपनी की तरफ से आधिकारिक तौर पर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है वहीं रुमर्स और लीक्स के जरिए इस स्मार्टफोन के बारे में काफी कुछ पता चल गया है. आइए जानते हैं कि Poco F4 GT में आपको क्या फीचर्स मिल सकते हैं और इसे कब तक और कहां लॉन्च किया जा सकता है..
Poco F4 GT Launch
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Poco F4 GT को चीन में 26 अप्रैल को लॉन्च किया जा सकता है. आपको बता दें कि फिलहाल इस स्मार्टफोन को केवल चीन में लॉन्च किया जा रहा है लेकिन यह उम्मीद की जा रही है कि इसे जल्द ही भारत और अन्य देशों में भी लॉन्च कर दिया जाएगा.
Poco F4 GT Camera
कैमरे की बात करें तो Poco F4 GT में आपको ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप मिल सकता है जिसमें 64MP का सोनी IMX686 सेन्सर, 8MP का अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल सेन्सर और 2MP का मैक्रो कैमरा शामिल होगा. साथ ही, ये स्मार्टफोन 20MP का फ्रंट कैमरे के साथ आ सकता है.
आपको बता दें, कंपनी की तरफ से इस स्मार्टफोन को लेकर कोई जानकारी नहीं आई है इसलिए इन फीचर्स की पुष्टि नहीं की गई है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved