• img-fluid

    शरद पवार का BJP पर हमला, कहा- महाराष्ट्र और बंगाल में कर रही केन्द्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल

  • April 16, 2022

    मुंबई। शुक्रवार को एनसीपी नेता शरद पवार (NCP leader Sharad Pawar) ने बीजेपी (BJP) पर बड़ा हमला बोला। शरद पवार ने कहा- देश को चलाने वाली सरकार (government ) केंद्रीय एजेंसियों (central agencies) का महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल (Maharashtra and West Bengal) में जमकर इस्तेमाल कर रही है क्योंकि उन्हें वहां किसी भी कीमत पर सरकार बनानी है।

    इस दौरान एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे (MNS chief Raj Thackeray) पर भी करारा हमला बोलते हुए शरद पवार ने कहा कि कुछ पार्टियां राज्य मे तनाव का माहौल खड़ा करना चाहती है। शरद पवार दरअसल एमएनएस के उस बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे जिसमें राज ठाकरे ने कहा था कि 3 मई तक राज्य के सभी मस्जिदों से लाउड स्पीकर हट जाना चाहिए। अगर ऐसा नहीं होता है तो उनके कार्यकर्ता मस्जिद के सामने लाउड स्पीकर लगाकर नमाज के टाइम पर हनुमान चालीसा और भजन चलाएंगे।


    एमएनएस को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में शरद पवार ने कहा कि ऐसी पार्टी के बारे में बात करने का कोई फायदा नहीं जिसे चुनाव में जनता ने ही नकार दिया है। शरद पवार ने ये भी कहा कि शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस मिलकर महा विकास अंगाड़ी एक बार फिर 2024 में चुनाव लड़ने जा रहे हैं। ईडी के छापे को लेकर शरद पवार ने कहा कि दो राज्यों में चुने हुए प्रतिनिधि बीजेपी को उन राज्यों में सरकार नहीं बनाने दे रहे इसलिए ये छापे पड़ रहे हैं।

    गौरतलब है कि पिछले हफ्ते ईडी ने शिवसेना सांसद संजय राउत से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की थी। इन छापों को लेकर शरद पवार ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर कहा था कि वरिष्ठ सांसदों के साथ अन्याय किया जा रहा है। शरद पवार ने पीएम ऑफिस में जाकर पीएम मोदी से मुलाकात की थी। इस दौरान उनके साथ लोक सभा सदस्य पीपी मोहम्मद फैजल भी थे। शरद पवार ने कहा कि उन्होंने पीएम के साथ मुलाकात के दौरान केंद्रीय एजेंसियों द्वारा संजय राउत को निशाना बनाने और स्टेट गवर्निंग काउंसिल में महाराष्ट्र सरकार के प्रपोजल को लेकर महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोशियारी की निष्क्रियता का मुद्दा उठाया था।

    Share:

    आगरा : केंद्रीय मंत्री के कार्यक्रम में बड़ा हादसा, अर्जुन राम मेघवाल बाल-बाल बचे, 6 लोग घायल

    Sat Apr 16 , 2022
    नई दिल्‍ली । केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल (Arjun Ram Meghwal) ताज नगरी आगरा (Agra) में हुई दुर्घटना (Accident) में बाल-बाल बचे हैं. केंद्रीय मंत्री ताज नगरी आगरा में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित भीम नगरी के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे थे. जिस वक्त हादसा हुआ, केंद्रीय मंत्री […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved