डेस्क: चीन में कोरोना संक्रमण (China Corona Infection) के 3,472 मामलों का पता चला. इनके अलावा 20,782 मामले ऐसे सामने आए, जिनमें महामारी के लक्षण नजर नहीं आए. राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (National Health Commission) ने यह जानकारी दी.
बिना लक्षणों वाले मामले भी आए सामने
नागरिक स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि चीन के आर्थिक केंद्र शंघाई (Shanghai) में स्थानीय स्तर पर फैले कोविड-19 के 3,200 मामलों और बिना लक्षणों वाले 19,872 मामलों की पुष्टि की गई है. शहर में पहले ही कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिए कई दौर के टेस्ट किए जा चुके हैं. इसके साथ ही संक्रमितों के इलाज के लिए अस्थायी अस्पताल भी बनाए जा चुके हैं.
वुहान में पहला मामला आया था सामने
राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमितों (corona infected) के 28,778 करीबी लोगों को स्वास्थ्य निगरानी से मुक्त किया गया. बता दें कि चीन के वुहान (Wuhan) से 2019 में कोरोना वायरस संक्रमण का पहला मामला सामने आया था. बाद में कोरोना वायरस के संक्रमण ने वैश्विक महामारी का रूप ले लिया था. अब एक बार फिर यह उसी क्षेत्र में इतनी तेजी से बढ़ रहा है, जब बाकी दुनिया ने वायरस को लगभग नियंत्रित कर लिया है.
शंघाई में स्थिति खराब
शंघाई में स्थिति इतनी खराब होने लगी है कि आधिकारिक चीनी मीडिया ने भी जनता के असंतोष को उजागर करना शुरू कर दिया है. राज्य के ग्लोबल टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, शंघाई शहर कोरोना वायरस संक्रमण के ओमिक्रॉन (Omicron) वेरिएंट के खिलाफ अपने सबसे कठिन समय से गुजर रहा है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इंटरनेट पर जनआक्रोश की सुनामी आ गई है.
खाने की हुई कमी
शंघाई में लाखों लोग भोजन की कमी, अपने पड़ोसियों को आइसोलेशन तक पहुंचाने में देरी और रोजमर्रा की परेशानियों से जूझ रहे हैं. बता दें कि महामारी से शंघाई में सबसे अधिक बुजुर्ग आबादी प्रभावित है. शंघाई चीन के उन शहरों में से एक हैं, जहां बुजुर्गों की आबादी सबसे ज्यादा है.
लॉकडाउन के बावजूद बिगड़ी स्थिति
अनिश्चितकालीन लॉकडाउन (lockdown) के दौरान इस समूह पर ज्यादा प्रभाव इसलिए भी आया क्योंकि अधिकतर लोग उम्र संबंधी पुरानी बीमारियों से भी ग्रसित हैं. चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने हैनान प्रांत के दौरे में कहा कि यह देखते हुए कि वैश्विक कोविड-19 महामारी की स्थिति अभी भी गंभीर है. हमें अपनी प्रतिक्रिया में कभी भी ढील नहीं देनी चाहिए थी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved