जबलपुर। ओमती थानातंर्गत रसल चौक के समीप स्कूटी पर टक्कर लगने की बात का बतंगड़ बनाते हुए स्वेगी कंपनी के डिलेवरी ब्यॉय के साथ बीच सड़क जूते से मारपीट कर गालीगलौज करने वाली महिला के खिलाफ ओमती पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। दरअसल महिला ने युवक पर लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने का आरोप लगाते हुए जूते से मारपीट शुरु कर दी, जब लोगों ने बीच बचाव करना चाहा तो महिला भड़क गई, जिसका लोगों ने वीडियों बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसमें युवक अपनी सफाई देते हुए जाने की मिन्नते कर रहा था, लेकिन महिला कुछ भी सुनने को तैयार नहीं हो रहीं थी। जानकारी के मुताबिक गुरुवार की शाम को रसल चौक के पास जब महिला अपनी गाड़ी से जा रही थी तभी रॉन्ग साइड से बाइक पर सवार दिलीप विश्वकर्मा उम्र 25 साल निवासी ग्राम बिछुआ थाना चरगवां जो स्वेगी कंपनी में पिज्जा डिलेवरी ब्यॉय का काम करता है, डिलेवरी देने जा रहा था, उसी समय महिला से उसकी गाड़ी की टक्कर हो गई और महिला गिर गई। इसके बाद महिला उठी और फिर उसके बाद चप्पल से ताबड़तोड़ युवक पर हमला कर दिया।
लोग महिला को समझा रहे थे पर महिला थी कि युवक पर चप्पलों की बरसात कर रही थी। एक के बाद एक कई बार युवक पर महिला ने हमला किया, हालांकि लगातार स्थानीय लोग महिला को समझा रहे थे। बताया जा रहा है कि महिला मोबाइल पर बात कर रही थी उसी दौरान उसकी युवक से टक्कर हो गई । बाइक सवार अपनी गलती मानने को ही तैयार नहीं था। महिला के द्वारा पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो गया। पुलिस ने बताया कि उक्त हादसा जबलपुर हॉस्पिटल के पास दोपहर करीब 2.30 बजे का है। जहां पिज्जा हट में डिलीवरी लेने दिलीप जा रहा था, उसी समय सामने से एक जुपिटर स्कूटी नंबर एमपी 20 एस वाय 1282 में बैठी लड़की सामने से आ गई, जो अपनी स्कूटी नहीं संभाल पाई और नीचे गिर गई एवं नाराज होकर दिलीप को मां बहन की गंदी गंदी गाली देकर जूते से मारने लगी और उसे मोटरसाइकिल से उतरकर कहीं जाने भी नहीं दे रही थी। पुलिस ने दिलीप की शिकायत पर धारा 341 294 323 355 भा.द.वी. अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved