जबलपुर। खमरिया पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से चोरी की चार मोटर साइकिलें कीमती दो लाख रुपये की बरामद की गई है। इसके साथ ही आरोपी के पास से सोने की दो अंगूठी भी बरामद की गई है। आरोपी मूलत: उप्र का निवासी है, जो कि रांझी बड़ा पत्थर क्षेत्र में किराये का मकान पर रह रहा था। पुलिस आरोपी से अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ कर रहीं है। पुलिस ने बताया कि चोरों के विरुद्ध चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी समीर अहमद पिता तौफिक अहमद उम्र 19 वर्ष निवासी चिलबिला रेल्वे स्टेशन के पास प्रतापगढ़ उत्तरप्रदेश हाल निवासी रमेश यादव का मकानं बड़ा पत्थर रांझी में रह रहा है, जिसके पास चोरी की मोटर साइकिल है।
जिस पर पुलिस ने आरोपी समीर से एक बिना नंबर की स्पेलेण्डर मोटर साइकिल बरामद की। इसके बाद आरोपी को थाने ले जाकर कड़ाई से पूछताछ की, जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने तीन अन्य मोटर साइकिलें बरामद की। जिसमें हीरोहोण्डा पैशन क्र. एमपी 20 एन आर 0371, टीवीएस स्टारसिटी एमपी. 20 एमएच 2182, हीरोहोण्डा स्पेलेण्डर एमएच 12 वीएल 0750 कुल चार गोटरसाइकिल कीमती 02 लाख रूपये एवं दो नग सोने की अंगूठी कीमती करीबन 10 हजार रूपये कुल कीमती करीबन 02 लाख 10 हजार रूपये की बरामद की। आरोपी को पकडऩे में खमरिया थाने में एसआई भगत सिंह, सउनि बृजेश मिश्रा, प्र.आर. अम्बिका पाण्डे, विशाल यादव, गौरव यादव, आकाश, रामेन्द्र पाण्डेय व आशीष यादव की भूमिका सराहनीय है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved