• img-fluid

    कल मनेगा हनुमान जन्मोत्सव..छाएगा धार्मिक उल्लास

  • April 15, 2022

    • हनुमान मंदिरों में होगी आकर्षक विद्युत सज्जा, भंडारे के भी आयोजन
    • मंशापूरण हनुमान मंदिर पर सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ

    उज्जैन। शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर जूना महाकालेश्वर प्रांगण स्थित बाल विजय मस्त हनुमान मंदिर की दो दिवसीय आयोजन किया जा रहा है कि कल बाल हनुमान झांकियों के साथ नगर भ्रमण पर निकलेंगे। इसके अलावा मंशापूरण हनुमान मंदिर पर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा। इसके अलावा नगर के सभी हनुमान मंदिरों पर तैयारियाँ की
    जा रही हैं। संयोजक रामकथा व्यास सुलभ शांतु गुरू ने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव के दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत आज प्रात: 10 बजे बाल हनुमानजी का आकर्षक श्रृंगार किया गया। दोपहर में श्री रामचरितमानसजी पौथी का पूजन कर दो दिवसीय रामायण का पाठ आरंभ हुआ।



    कल शनिवार को प्रात: नौ बजे जन्म आरती के पश्चात नुकती प्रसाद का वितरण होगा। दोपहर दो बजे रामायणजी के विश्राम के पश्चात पूर्ण आहुति होगी। संध्या 6 बजे मुख्य आरती के पश्चात बाबा की चांदी की प्रतिमा को पालकी में विराजमान कर नगर भ्रमण पर निकाला जाएगा। जुलूस में झिलमिल झांकियां, बैंड बाजे, घोड़े, बग्गी, हाथी, ध्वज निशान आदि शामिल रहेंगे। बाबा बाल हनुमान भक्त मंडल ने सभी धर्म प्राण जनता से महोत्सव में शामिल होने का अनुरोध किया है। जुलूस महाकाल मंदिर से प्रारंभ होकर तोपखाना, दौलतगंज, कंठाल, सती गेट, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार होते हुए पुन: जूना महाकाल प्रांगण स्थित बाल हनुमान मंदिर पर आकर समाप्त होगा। पहली बाल हनुमान जी की प्रतिमा और सम्मुख में रामायण मंडल सुंदरकांड करते हुए। दूसरी झांकी में रावण द्वारा सीता रावण करते हुए तो तीसरी में श्रीराम चरणों के रज के स्पर्श से अहिल्या का शीला से प्रकट होना है। कलाकार झांकियां बनाने में जुटे हैं।

    गायत्री शक्तिपीठ पर होगा सुंदरकांड पाठ
    आजादी का अमृत महोत्सव वर्ष में राष्ट्र सुरक्षा सामूहिक अनुष्ठान हनुमानजी प्रकट उत्सव पर कल शनिवार को गायत्री शक्तिपीठ पर सामूहिक सुंदरकांड पाठ किया जाएगा। सायं 6 से 8 बजे के बीच नादयोग, सुंदरकांड पाठ, दीप यज्ञ एवं आरती का आयोजन होगा। गायत्री परिवार ने सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि समय पर पहुंच कर आयोजन को सफल बनाएं।

    Share:

    महावीर की जय-जयकार से गूँजा नागदा.. उत्साह से शामिल हुए लोग

    Fri Apr 15 , 2022
    चांदी की पालकी में विराजित होकर भगवान महावीर ने दिए दर्शन नागदा। जैन धर्म के 24वें तीर्थकर भगवार महावीर स्वामी के जन्मोत्सव पर गुरुवार को शहर में चल समारोह निकला। नगर के मुख्य मार्गों से निकले जुलूस में चांदी की पालकी में विराजित भगवान महावीर के दर्शन कर भक्त निहाल हो गए। गुरुवार सुबह 9.30 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved