• img-fluid

    15 फीसदी तक बढ़ गया कैब टैक्सी और ट्रकों का भाड़ा

  • April 15, 2022

    उज्जैन। पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही है, जिससे निजी वाहन चालकों की तो कमर टूट ही रही है, वहीं लोक परिवहन के साधनों में भी भाड़ा वृद्धि होरही है। कैब आधारित टैक्सियों का 15 फीसदी तक भाड़ा बढ़ गया, तो दूसरी तरफ ट्रकों के भाड़े में भी फिलहाल 10 फीसदी तक वृद्धि कर दी गई है, क्योंकि डीजल भी 100 रुपए पार प्रति लीटर हो गया है। बस ऑपरेटरों द्वारा भी भाड़ा बढ़ाने की लगातार मांग की ही जा रही है। हालांकि अभी 4-5 दिन से पेट्रोल-डीजल के भाव में वृद्धि नहीं हुई, मगर उसके पहले लगातार रोजाना की जा रही वृद्धि के चलते 10 से 12 रुपए प्रति लीटर तक इजाफा हो गया।


    उत्तरप्रदेश सहित अन्य राज्यों में चुनाव के चलते केन्द्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल के भाव 3 से 4 महीने तक नहीं बढऩे दिए और जैसे ही चुनाव समाप्त हुए, अंतर्राष्ट्रीय कीमतों में हुई बढ़ोतरी का हवाला देकर 80 पैसे से लेकर 1 रुपए तक की हर 24 घंटे में वृद्धि लाद दी। लगातार पेट्रोल-डीजल की कीमतें पिछले दिनों बढ़ी, जिसके चलते वाहन चालकों का ही तेल निकल गया। इधर कैब आधारित टैक्सियों ने भी 15 फीसदी तक दरें प्रति किलोमीटर के मान से बढ़ा दी। ओला, उबर के साथ-साथ ऑटो और अन्य ट्रेवल एजेंसियों द्वारा संचालित टैक्सियों का भाड़ा भी बढ़ गया। कई टैक्सियां पेट्रोल-डीजल और सीएनजी से चलती है। पिछले दिनों सीएनजी की कीमतों में भी वृद्धि हो गई। वहीं ट्रांसपोर्टरों ने ट्रकों के भाड़े भी कम से कम 10 फीसदी तक बढ़ा दिए। उज्जैन से चैन्नई का भाड़ा अब 70-72 हजार रुपए तक हो गया, जो पहले 60 से 65 हजार के बीच था। ट्रक मालिकों का कहना है कि एक तरफ डीजल की कीमतें बढ़ी, दूसरी तरफ टोल टैक्स की दरें भी अभी 1 अप्रैल से बढ़ा दी गई हैं। वहीं जगह-जगह अवैध वसूली अलग होती है, जिसके चलते अब ट्रकों का संचालन अत्यंत महंगा पडऩे लगा है।

    Share:

    भिक्षुकों की धरपकड़ करेगा निगम... बनाई टीम

    Fri Apr 15 , 2022
    अपर आयुक्त के नेतृत्व में अलग-अलग स्थानों पर होगी कार्रवाई उज्जैन। नगर निगम ने शहरभर के चौराहों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और अन्य स्थानों पर भिक्षावृत्ति में लिप्त लोगों की धरपकड़ के लिए अलग से टीम बनाई है। इसमें रिमूवल विभाग के साथ कर्मचारियों, महिला कर्मचारियों और सुपरवाइजरों की तैनाती की गई है। कुछ दिनों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved