• img-fluid

    शादियाँ शुरु..सराफा दुकानदारों को ग्राहकी की उम्मीद

  • April 15, 2022

    • ऊँचे भाव का असर-एक माह में चाँदी में 5 हजार तो सोने 3 हजार की तेजी

    उज्जैन। खरमास निपटते ही आज से विवाह के मुहूर्त शुरु हो गए हैं और शहनाईयाँ गूँजने लगी है लेकिन सराफा बाजार में अभी भी ग्राहकी का अभाव बना हुआ है। सोने और चाँदी के ऊँचे भाव के कारण लग्नसरा के बावजूद ग्राहकी कमजोर चल रही है। उल्लेखनीय है कि आज से शादी के शुभ मुहूर्त आरंभ हो गए हैं। इस महीने के शेष रहे 15 दिनों में शादी के 7 मुहूर्त आ रहे हैं। इसे देखते हुए सराफा व्यवसायियों को उम्मीद थी कि लग्न मुहूर्त आरंभ होते ही सराफा में सोने और चाँदी की खरीदी बढ़ेगी लेकिन अभी तक बाजार में उछाल नहीं आया है।


    इसके पीछे कारण बताया जा रहा है कि लग्नसरा में सोने और चाँदी के भाव ऊँचे बने हुए हैं। इस कारण कम खरीदी हो रही है। सराफा व्यवसायी संजय सोनी ने बताया कि आज सुबह सराफा बाजार में 1 किलो चाँदी की कीमत 70 हजार रुपए रही। जबकि सोना प्रति 10 ग्राम 54 हजार 100 रुपए का भाव रहा है। उम्मीद थी कि विवाह मुहूर्त आरंभ होने के बाद बाजार में ग्राहकी बढ़ेगी लेकिन अभी ग्राहकी कमजोर है। उन्होंने बताया कि इसके पीछे बड़ा कारण यह है कि एक माह पहले जब विवाह के शुभ मुहूर्त नहीं थे तब चाँदी 65 हजार रुपए प्रति किलो थी और सोना 51 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम था लेकिन अब इसके एक महीने बाद चाँदी 5 हजार रुपए उछलकर आज 70 हजार रुपए पर आ गई है और सोना 51 हजार से बढ़कर 54 हजार 100 तक पहुँच गया है। सराफा व्यवसायियों को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में अगर सोने और चाँदी के दाम घटते हैं तो फिर से सराफा में ग्राहकी लौट आएगी। अभी शादी के मुहूर्त जुलाई महीने तक रहेंगे। हालांकि अभी बाजार में मामूली ग्राहकी ही हो रही है।

    Share:

    टाटा कंपनी नहीं बना रही ठीक तरह से चेम्बर..जल्द ही टूट जाएँगे

    Fri Apr 15 , 2022
    पूरे शहर में 80 हजार चेम्बर बनाना है कंपनी को-मापदंड को दरकिनार किया जा रहा उज्जैन। करीब 4 साल से टाटा प्रोजेक्ट कंपनी धीमी रफ्तार से भूमिगत सीवरेज लाईन डाल रही है। लगातार यह आरोप लग रहे हैं। इसी बीच अब टाटा कंपनी पर चेम्बर के निर्माण कार्य में मापदंडों के विपरित घटिया निर्माण सामग्री […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved