भोपाल। बिजली विभाग के पत्र उपाधि अभियंता संघ के बैनर तले अभियंताओं ने अपनी मांगों को लेकर और अपने साथ हो रहे भेदभाव को खत्म करने के लिए एक दिवस का विरोध प्रदर्शन बिजली विभाग कार्यालय में किया। एबीएस अभियंताओं की मांग थी कि उनको आकार है जारी किए गए कारण बताओ नोटिस एवं कार्यवाही की समीक्षा कर उन्हें समाप्त किया जाए एवं कनिष्ठ अभियंता संवर्ग के लिए ही कारण बताओ नोटिस लंबित होने संबंधी आदेश निकाला गया है जबकि राज्य शासन में ऐसा कोई नियम नहीं है। इसे तत्काल प्रभाव से निरस्त कर उच्च वेतनमान आदेश जारी किए जाएं।
अभियंताओं की यह भी मांगे है कि लंबे समय से कनिष्ठ अभियंता संवर्ग के प्रमोशन चालू प्रभार नहीं दिए जा रहे हैं, जबकि वे सहायक यंत्री से लेकर अधीक्षण यंत्री तक के उच्च वेतनमान प्राप्त कर चुके हैं। अत: सहायक यंत्री प्रबंधक की सीधी भर्ती ना करते हुए विभाग को बिना वित्तीय भार के उच्च वेतन पर कार्यरत कनिष्ठ यंत्री संवर्ग को सहायक यंत्री संवर्ग का प्रमोशन चालू प्रभार जारी किया जाना चाहिए। इसके साथ ही 2017 से प्रबंध संचालक द्वारा बहाए स्त्रोत से कर्मचारियों को पोल पर कार्य करने हेतु अधिकृत नहीं किया जा रहा है। अत: अनाधिकृत कर्मचारियों से कार्य कराने की मजबूरी है इसलिए तत्काल आउटसोर्स कर्मचारियों को अधिकृत किया जाए। इस अवसर पर सौरभ भदोरिया रीजनल सचिव, अरविंद सिकरवार रीजनल सचिव एवं केके आर्य प्रांतीय सचिव आदि उपस्थित थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved