मुंबई । रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अब पति-पत्नी (husband wife) हो गए हैं. 14 अप्रैल को दोनों ने अपने परिवार और कुछ चुनिंदा दोस्तों के सामने एक-दूसरे का हाथ खामकर 7 जन्मों तक साथ जीने-मरने का वादा किया. शादी (wedding) में दोनों ने कैसे आउटफिट्स और ज्वैलरी पहनी थी, ये जानने के लिए फैंस बेकरार थे. पहले शादी की तस्वीरों और फिर मीडिया से जब दोनों कुछ देर के लिए रुबरू हुए तो फैंस ने उन्हें जी भरकर देख लिया.
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने शादी में चटकीले रंगों को छोड़ माइल्ड कलर (Alia Bhatt Ranbir Kapoor wedding dress) का चुनाव किया. दोनों ने अपनी शादी के आउटफिट्स और ज्वैलरी के लिए सब्यासाची को चुना. डिजाइनर सब्यासाची ने भी दोनों की पसंद का ख्याल रखते हुए उनके इस दिन को और खास बना दिया.
आलिया भट्ट की बात की जाए या रणबीर कपूर दोनों ही स्टार्स अपनी शादी की ड्रेस में काफी जच रहे थे.
शादी में आलिया भट्ट ने लहंगे को छोड़ क्रीम कलर की साड़ी को चुना तो वहीं रणबीर भी आलिया से मेल खाती क्रीम कलर की शेरवानी पहने हुए नजर आए. दोनों की शादी की इस ड्रेस को सब्यासाची ने डिजाइन किया था.
आलिया भट्ट के वेडिंग आउटफिट की बात करें तो एक्ट्रेस ने सब्यासाची द्वारा डिजाइन की गई साड़ी पहनी थी. इस ऑर्गेंजा आइवरी साड़ी पर बेहद ही बारीक तिल्ला वर्क किया था.
साड़ी के साथ आलिया भट्ट ने सब्यासाची हेरिटेज जूलरी पहनी थी. जूलरी में अनकट डायमंड्स लगे थे और हाथ में पर्ल्स थे. आलिया भट्ट के गहनों की बात करें तो उनकी अनोखी माथापट्टी ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा.
आलिया के कलीरों की बात करें तो इन पर रणबीर का लकी नंबर 8 लिखा हुआ है. माना जा रहा है क्योंकि ये अंक अनंत को दर्शाता है, इसलिए उन्होंने अपने खास दिन के लिए इसका चुनाव किया.
वहीं, रणबीर कपूर ने सिल्क की शेरवानी पहनी थी, जिसपर अनकट डायमंड बटन्स लगे थे. सिल्क ऑर्गेंजा साफा बांधा था. जरी मरोड़ी एम्ब्रॉयड्री की शॉल कैरी की.
रणबीर की कलगी, सब्यासाची हेरिटेज जूलरी की बनी थी, जिसपर डायमंड्स, एम्रेल्ड्स और पर्ल्स लगे थे. इसके साथ ही पर्ल का नेकलेस पहना था.
रणबीर और आलिया ने जो वरमाला एक दूसरे को पहनाई उसमें गुलाब के फूलों की जगह सफेद मोगरे का इस्तेमाल किया गया था.
आलिया के मेकअप की बात करें तो लिप्सटिक से लेकर आईशैडो तक आलिया भट्ट ने न के बराबर ही लगा रखा था.
उन्होंने सिम्पल बेस, हाइलाइटर, ब्लश, कंसीलर, मस्करा सभी को लाइट रखते हुए एक छोटी सी बिंदी लगाई थी, जिससे उनके लुक में चार चांद लग गए.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved