img-fluid

कल रवि योग व हर्षण योग में मनाया जाएगा हनुमान जन्मोत्सव

April 15, 2022

  • राजधानी के मंदिरों में की जा रही है आकर्षक तैयारी

भोपाल। इस बार हनुमान जन्मोत्सव रवियोग व हर्षण योग में मनाया जाएगा। इस दिन हस्त व चित्रा नक्षत्र भी रहेगा। 16 अप्रैल को हस्त नक्षत्र सुबह 8:40 तक रहेगा। उसके बाद चित्रा नक्षत्र शुरू होगा। साथ ही रवि योग सुबह 5:55 से प्रारंभ होकर सुबह 8:40 तक रहेगा। इन शुभ योगों में हनुमान जी की पूजा करना कल्याणकारी होगी। इस दिन शनिवार होने से हनुमान जन्मोत्सव का महत्व और अधिक बढ़ गया है। शनिवार और मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित माना गया है। इस साल हनुमान जन्मोत्सव पर सूर्य उच्च राशि में रहेंगे। शनि अपनी उच्च राशि मकर में रहेंगे और गुरु भी अपनी स्वराशि मीन में रहेंगे। मेष राशि में सूर्य, बुध, राहु एक साथ उपस्थित रहेंगे।



कोरोना के संकट के चलते दो सालों से सारे तीज त्योहारों का रंग फीका पड़ गया था। अब जब कोरोना का खतरा टल गया है तो हर त्योहार पर लोगों में जबर्दस्त उत्साह भी दिखाई देने लगा है। अब शहर में 16 अप्रैल को हनुमान जयंती की तैयारियां शुरू हो गई है। इसके लिए मंदिरों में आकर्षक विद्युत साज सज्जा की जा रही है। इस बार हनुमान जन्मोत्सव पर मंदिरों में अखंड रामायण पाठ, सुंदर कांड, महाआरती, हवन, भंडारे एवं प्रसादी वितरण सहित चल समारोह निकाले जाएंगे।

हनुमान जी को लगाएं लड्डू और पान का भोग
हनुमान जयंती के दिन बजरंग बली को सिंदूर का चोला चढ़ाएं और चमेली के फूलों की माला पहनाएं व लाल लंगोट बांधें। इस दिन मंदिर के शिखर पर तिकोना लाल झंडा अवश्य लगाएं, जिससे आपके जीवन की समस्त परेशानियां दूर होंगी। हनुमान जी को बेसन के लड्डू और मीठा पान अत्यंत प्रिय है। ऐसे में इस खास दिन पर हनुमान जी को उनके मनपसंद बेसन के लड्डू का भोग लगाएं। साथ ही मीठे पान का भोग भी अवश्य लगाएं। पान में पांच तरह की चीजें अवश्य रखें। जिसमे कत्था, गुलकंद, खोपरा, सौंफ और गुलकंद हो। पान में चूना, सुपारी नही होना चाहिए।

Share:

Madhya Pradesh में जल्द दौड़ेगी Vande Bharat Train

Fri Apr 15 , 2022
मिलेंगी एयर लाइंस जैसी टॉप क्लास सुविधाएं भोपाल। चार दिवसीय दौरे पर मध्य प्रदेश पहुंचे रेलवे पीएससी बोर्ड के चेयरमैन और 4 सदस्यीय टीम जबलपुर स्टेशन पहुंची और यात्री सुविधाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान चेयरमैन समेत चार सदस्यीय कमेटी ने यात्रियों से बातचीत की और रेलवे द्वारा दी जा रही सुविधाओं पर उनकी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved