img-fluid

Madhya Pradesh में जल्द दौड़ेगी Vande Bharat Train

April 15, 2022

  • मिलेंगी एयर लाइंस जैसी टॉप क्लास सुविधाएं

भोपाल। चार दिवसीय दौरे पर मध्य प्रदेश पहुंचे रेलवे पीएससी बोर्ड के चेयरमैन और 4 सदस्यीय टीम जबलपुर स्टेशन पहुंची और यात्री सुविधाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान चेयरमैन समेत चार सदस्यीय कमेटी ने यात्रियों से बातचीत की और रेलवे द्वारा दी जा रही सुविधाओं पर उनकी रेटिंग भी ली। मूल रूप से रेल बोर्ड के चेयरमैन पी कृष्ण दास का यह दौरा पहली बार हो रहा है। निरीक्षण के दौरान स्टेशन में मिलने वाले खाने, स्वच्छता, कुलियों की समस्या और साफ सफाई को लेकर उन्होंने अपना निरीक्षण किया। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि जबलपुर स्टेशन के जीर्णाेद्धार के लिए जारी की गई राशि का पूरा काम हो चुका है, जबकि 100 करोड़ से अधिक का बजट मदन महल स्टेशन के विकास कार्य के लिए स्वीकृत हुआ है जिस पर 6 महीने के अंदर काम शुरू हो जाएगा।


इसके साथ ही रेल बोर्ड के चेयरमैन ने जानकारी दी कि जल्द ही मध्य प्रदेश को भी वंदे भारत ट्रेनों की सौगात मिलेगी। गौरतलब हो कि देश भर के लिए 70 से अधिक वंदे भारत ट्रेनों का निर्माण जारी है। ऐसे में इस योजना से मध्य प्रदेश का पश्चिम मध्य रेल जोन भी लाभान्वित होगा। उन्होंने इस ओर भी इशारा किया कि आगामी 3 महीने के अंदर सभी तरह की रियायते जो कोविड काल में बंद हुई थी उन्हें भी शुरू कर दिया जाएगा।

राजधानी भोपाल से देश की राजधानी दिल्ली तक
रेल बोर्ड पीएसी के चेयरमैन भले ही वंदे भारत ट्रेनों की मध्य प्रदेश को दी जा रही सौगात की जानकारी दे गए हो, लेकिन फिलहाल यह ट्रेन किस रूट पर चलेंगी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। इस रूट पर वंदे भारत ट्रेन चलने से मध्य प्रदेश के एक दर्जन से ज्यादा शहरों को फायदा मिलेगा जिसमें प्रमुख स्टेशन में नरसिंहपुर जबलपुर इटारसी ग्वालियर शामिल है। फिलहाल इस रूट पर सीधी ट्रेन के तौर पर सिर्फ अमरकंटक एक्सप्रेस संचालित होती है। संभावनाओं के मुताबिक पश्चिम मध्य रेल जोन के हेड क्वार्टर कहे जाने वाले जबलपुर में वंदे भारत ट्रेन इस रूट पर भी चल सकती है

यात्रियों को जल्द मिलेगी बड़ी सौगात
रेल यात्रियों को बहुत जल्द वंदे भारत टू ट्रेन की सौगात मिलेगी। देश में ही बनी वंदे भारत ट्रेन के वर्जन टू का डिजाइन पूरा हो चुका है। अप्रैल से इसकी टेस्टिगं होगी और सितंबर से उत्पादन शुरू कर दिया जाएगा। आम बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 400 नई वंदे भारत ट्रेन दौड़ाने की घोषणा की है। हालांकि अगले साल तक 88 वंदे भारत ट्रेनें नई पटरी पर उतारने की योजना है। इसका फायदा मध्य प्रदेश समेत हरियाणा, दिल्ली, पंजाब और जम्मू कश्मीर को मिल सकता है। एक जानकारी के मुताबिक वंदे भारत प्रीमियम ट्रेन होगा। कहा जाता है कि इसमें पैसेंजर्स को हवाई सेवा जैसी सुविधाएं मिलेंगे। फिलहाल रेलवे भारतीय करीब 25 प्रीमियम ट्रेनों को चलाता है, जिनमें शताब्दी एक्सप्रेस, गतिमान एक्सप्रेस, तेजस एक्सप्रेस और वंदे भारत ट्रेनें शामिल हैं।

Share:

18 अप्रैल को कोकता स्थित नए भवन में पूरी तरह शिफ्ट हो जाएगा RTO

Fri Apr 15 , 2022
भोपाल। राजधानी में क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) 18 अप्रैल तक पूरी तरह से कोकता ट्रांसपोर्ट नगर में बने नए भवन में शिफ्ट हो जाएगा। 14 अप्रैल को भगवान महावीर, डा भीमराव आंबेडकर की जयंती का अवकाश है। 15 अप्रैल को गुड फ्राइडे का अवकश है। 16 अप्रैल शनिवार और 17 अप्रैल को रविवार का अवकाश […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved