ग्वालियर। हजीरा थाना क्षेत्र (Hazira Police Station Area) में बीती देर रात मामूली से विवाद पर युवक के ऊपर दोस्त ने धारदार हथियार (sharp weapon) से हमला कर दिया। पेपर कटर के हमले में युवक मौके पर ही ढेर हो गया। हत्या करने के बाद आरोपित को पुलिस ने दो घंटे बाद ही दबोच लिया।
पुलिस के अनुसार, सुभाष नगर में रहने वालस गूंगा उर्फ ब्रजकिशोर (38) पुत्र नंदकिशोर कोली फल का ठेला लगाने का काम करता था। बुधवार रात साढ़े दस बजे के करीब गंूगा रसूलाबाद में कलारी के पास प्रमोद बाथम, कल्लन पटेल, सौरभ कुशवाह व दो तीन अन्य के साथ जुआ खेल रहा था। जुआरी फड़ लगाकर हार जीत का दांव लगा रहे थे। ब्रजकिशोर का दोस्त लल्ला उर्फ सौरभ कुशवाह भी जुआ में दांव लगा रहा था। बताया गया है कि ब्रजकिशोर जुए में पांच हजार रुपये जीत गए था जिसे सौरभ वापस करने की कहने लगा।
झगड़े की सूचना मिलते ही युवक के परिजन मौके पर पहुंचे और खून से लथपथ पड़े ब्रजकिशोर को उठाकर चिकित्सालय ले गए। चिकित्सकों ने उसे देखकर मृत घोषित कर दिया। युवक की हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी की तलाश में उसके घर पर दबिश दी। दो घंटे के बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस ने मृतक के भाई जितेन्द्र की शिकायत पर लल्ला के खिलाफ धारा 302, एससी एसटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved