कीव । रूस और यूक्रेन (Russia and Ukraine) के बीच युद्ध (war) को डेढ़ महीने बीतने को हैं लेकिन न तो युद्ध का अंत होता दिख रहा है न यूक्रेनी नागरिकों को राहत मिलती दिख रही है। इस बीच यूक्रेन के कई इलाकों में नरसंहार, महिलाओं के साथ बदसलूकी व यौन शोषण (Sexual Exploitation) की घटनाओं ने मानवता को शर्मसार कर दिया है।
रूस पर लगातार मानवाधिकार के आरोप बढ़ते जा रहे हैं। वैश्विक युद्ध अपराध के आरोप से जूझ रहे रूस और रूसी सेना पर यूक्रेन ने एक और सनसनीखेज आरोप लगाया है। यूक्रेन ने दावा किया है कि बूचा शहर में एक रूसी सैनिक ने उसकी मां के सामने 11 साल के बच्चे का यौन शोषण किया। दावा किया जा रहा है कि रूसी सैनिक ने अपने कमांडर को वो वीडियो भेजी, जिसमें वो यूक्रेनी बच्चे का यौन शोषण कर रहे था। हालांकि इस घटना के आरोपित सैनिक को रूस ने यौन अपराध के आरोप में पकड़ लिया है।
एक रिपोर्ट के अनुसार आरोपित रूसी सैनिक का नाम एलेग्जी बाइचकोव है और उसने यूक्रेनी बच्चे का यौन शोषण करते हुए वीडियो रिकार्ड किया और अपने दूसरे रूसी साथियों को वो वीडियो भेजी। हालांकि रिपोर्ट में वीडियो कब और कहां का, इसका पता नहीं चला है। अगर इस वीडियो की पुष्टि हो जाती है तो ये रूसी सैनिकों का यह सबसे बड़ा युद्ध अपराध में से एक होगा।
उल्लेखनीय है कि यूक्रेन रूस पर लगातार युद्ध अपराध के आरोप लगा रहा है। हाल ही में यूक्रेन ने एक रिपोर्ट के हवाले से दावा किया था कि 8 अप्रैल को यूक्रेन के एक लाख बीस हजार बच्चों को किडनैप किया गया है। आरोप है कि इन बच्चों की रूसी सीमा पर तस्करी की जा रही है। यूक्रेन के मानवाधिकार आयोग की पार्लियामेंट्री कमिश्नर ल्यूडमिला देनीसोवा ने पिछले दिनों आरोप लगाया था कि रूसी सेना के पांच सैनिकों ने 14 साल की एक यूक्रेनी बच्ची का यौन शोषण किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved