भोपाल। क्राइम ब्रांच ने ग्राहक बनकर एक हथियार तस्कर से डीलिंग की और उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से करीब पांच देशी पिस्टल और 6 जिंदा राउंड बरामद किए गए हैं। बदमाश को जाल बिछाकर रविवार को गिरफ्तार किए गए पिस्टल तस्करों की निशानदेही पर दबोचा गया है। बदमाश यूपी से कम दामों में पिस्टलें खरीदकर लाते और भोपाल में दो गुना दामों में खपाने का काम करते थे। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि गर्लफ्रेंड के साथ महंगे शौक पूरे करने की चाह में हथियार तस्कर बना है। वह शार्टकट अपनाकर जल्द अमीर बनना चाहता था। उल्लेखनीय है कि पूर्व में गिरफ्तार दोनों तस्करों से भी पुलिस ने पांच पिस्टल बरामद की थीं। एडीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि रविवार को मुखबिर से सूचना मिली थी की दो आरोपी इटारसी से भोपाल आकर अवैध हथियार खपाने का काम करते हैं। दोनों यूपी से कम दामों में हथियार लाकर भोपाल में खपाने का काम करते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved