नई दिल्ली: एलॉन मस्क के ट्विटर में निवेश के मामले में मंगलवार को नया मोड़ आ गया है. एक लॉसूट में अरबपति बिजनेसमैन पर सोशल मीडिया कंपनी में देरी से हिस्सेदारी का खुलासा करने का आरोप लगाया है, जिससे उन्हें ज्यादा संख्या में सस्ते शेयर खरीदने का मौका मिल सके.
एलन मस्क (Elon Musk) पर अमेरिका के एक कोर्ट में मुकदमा दायर किया गया है और उनपर यह आरोप लगाया गया है कि उन्होंने ट्विटर (Twitter) में अपने हिस्सेदारी (Elon Musk Stake in Twitter) का अनाउन्समेंट जानबूझकर देर से किया है जिससे उन्हें कंपनी के शेयर सस्ते रेट पर मिल सकें. टेक-क्रंच (TechCrunch) की एक रिपोर्ट के अनुसार 24 मार्च, 2022 और 1 अप्रैल, 2022 के बीच ट्विटर (Twitter) के सभी पूर्व निवेशकों की ओर से मार्क बेन रसेला (Marc Ben Rasella) ने मैनहट्टन संघीय अदालत (Manhattan Federal Court) में मुकदमा दायर किया है.
मार्क बेन रसेला (Marc Ben Resella) ने एलन मस्क (Elon Musk) पर आरोप लगाया है कि टेसला (Tesla) के सीईओ ने जानबूझकर झूठे और भ्रामक बयान दिए और फेडरल लॉ के अनुसार निवेश के बारे में दी जाने वाली जरूरी जानकारी को छुपाया. उनका यह भी कहना है कि मस्क ने अपने निवेश की जानकारी को इसलिए छुपाए रखा ताकि वो ट्विटर के ज्यादा शेयर सस्ते में खरीद सकें.
एसईसी के लिए निवेशकों को 5% की सीमा पार करने के 10 दिनों के अंदर अनुसूची 13 दाखिल करने की जरूरत होती है लेकिन एलन मस्क (Elon Musk) ने तब तक फाइलिंग जमा नहीं की जब तक उन्होंने ट्विटर में 9.2% की हिस्सेदारी नहीं ले ली. केस दायर करने वाले लोगों का कहना है कि अगर मस्क तय समय पर ट्विटर में अपने निवेश की जानकारी दे देते, तो वे अपने शेयर नहीं बेचते.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved