नई दिल्ली । मध्य प्रदेश (Madhya Pardesh) के सागर (Sagar) जिले के एक गरीब व्यक्ति ने पत्र लिखकर पीएम को आवास योजना (Pm Awas Yojana) के लिए बधाई दी थी. पत्र के जवाब में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गरीब व्यक्ति को मकान मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए उसे बधाई दी है.
दरअसल, प्रदेश के सागर जिले के सुधीर कुमार जैन (Sudhir Kumar Jain) नामक युवक ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखते हुए कहा कि वह किराए के मकान में रहते थे और कई बार मकान बदल चुके थे. जिसका दर्द उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को लिखे पत्र में साझा किया. उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY Government Scheme) बेघर गरीब परिवारों के लिए वरदान है.
प्रधानमंत्री मोदी ने सुधीर जैन के पत्र के जवाब में उसको घर मिलने पर बधाई देते हुए कहा कि मकान सिर्फ ईंटों और सीमेंट से बना ढांचा नहीं होता है. इसके साथ हमारी भावनाएं और आकांक्षाएं भी जुड़ी होती हैं और घर की चारदीवारी न केवल सुरक्षा प्रदान करती है, बल्कि यह हमारे बेहतर कल का विश्वास भी दिलाती है.
पीएम मोदी ने पत्र के जवाब में कहा, ”प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से आपके अपने घर का सपना साकार हुआ है. इस उपलब्धि के बाद आपकी संतुष्टि की भावना को पत्र में आपके शब्दों के जरिए महसूस किया जा सकता है. यह घर आपके परिवार के सम्मानजनक जीवन और आपके दोनों बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए एक नई नींव की तरह है.”
पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में बताते हुए कहा कि इस योजना से अब तक करोड़ों लाभार्थियों को पक्के मकान मिल चुक हैं. लाभार्थियों के जीवन में ये ‘यादगार क्षण’ उन्हें ‘राष्ट्र की सेवा में अथक और बिना रुके काम करते रहने’ की प्रेरणा देते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि सरकार लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के प्रति अग्रसर है.
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की शुरुआत नवंबर 2016 में की थी जबकि प्रधानमंत्री शहरी आवास-योजना की शुरुआत जून 2015 में की थी. जिसका मुख्य उद्देश्य 2022 तक सभी बेघरों को बुनियादी सुविधाओं के साथ आवास उपलब्ध कराना है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved