नई दिल्ली. लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने 12 अप्रैल यानि आज अपनी नई Oppo F21 Pro Series भारत में लॉन्च कर दिया है. आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन को 11 अप्रैल को बांग्लादेश (Bangladesh) में लॉन्च किया गया था. इस स्मार्टफोन सीरीज में आपको शानदार कैमरे और कमाल की बैटरी के साथ और भी कई सारे जबरदस्त फीचर्स दिए जा रहे हैं. 12 अप्रैल को शाम 6 बजे से इस फोन को प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध कर दिया गया है. आइए जानते हैं कि इसे किस तरह और कितने रुपये में प्री-ऑर्डर किया जा सकता है..
Oppo F21 Pro Launch
भारत में Oppo F21 Pro के 8GB RAM और 128GB ROM वाले वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये है. अगर आप Oppo F21 Pro के 5G वर्जन को खरीदते हैं तो आपको 26,999 रुपये देने होंगे. ऑरेंज और ब्लैक, दो रंगों में उपलब्ध इस स्मार्टफोन को प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध कर दिया गया है. Oppo F21 Pro 4G की सेल 15 अप्रैल से शुरू होगी और Oppo F21 Pro 5G को 21 अप्रैल से खरीदा जा सकेगा.
Oppo F21 Pro Pre-Order
Oppo F21 Pro के 4G और 5G वेरिएंट्स को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन (Amazon) और ओप्पो की आधिकारिक वेबसाइट से प्री-ऑर्डर किया जा सकता है. किसी भी प्रमुख बैंक के कार्ड को यूज करके आपको 10% की छूट मिल जाएगी. यहां आपको एक्सचेंज ऑफर, वन-टाइम स्क्रीन रीप्लेसमेंट और नो-कोस्ट ईएमआई के ऑप्शन्स भी दिए जा रहे हैं.
Oppo F21 Pro डिस्प्ले और बैटरी (Display and Battery)
Oppo F21 Pro में आपको 6.4-इंच के फुल एचडी+ एमोलेड (AMOLED) डिस्प्ले, 1080×2400 पिक्सल के रेसोल्यूशन, 90Hz के रिफ्रेश रेट और 180Hz के टच सैंप्लिंग रेट के साथ आता है. आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन में 4,500mAh की बैटरी दी गई है जो 33W के SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.
Oppo F21 Pro कैमरा
स्नैपड्रैगन 680 पर काम करने वाले Oppo के इस फोन में आपको एक ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 64MP के प्राइमरी लेंस के साथ एक 2MP का माइक्रोस्कोप कैमरा और एक 2MP का मोनोक्रोम कैमरा दिया गया है. इस स्मार्टफोन के प्राइमेरी सेन्सर का सुपर रेसोल्यूशन ऐल्गोरिदम अच्छी रोशनी में 108MP की क्वॉलिटी की तस्वीरें खींच सकता है. सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए इस फोन में आपको 32MP का फ्रंट कैमरा भी दिया जा रहा है. आपको बता दें कि Oppo F21 Pro 5G में आपको 16MP का फ्रंट कैमरा दिया जा रहा है.
Oppo F21 Pro फीचर्स
Oppo F21 Pro Series 5G में आपको 8GB LPDDR4x RAM और 128GB का इंटरनल स्टोरेज मिलेगा. ओएस की बात करें तो यह फोन ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड Color OS 12.1 पर काम करता है. कनेक्टिविटी के लिए Oppo के फोन में वाईफाई, ब्लूटूथ 5.1, यूएसबी टाइप-C पोर्ट और 3.5mm के हेडफोन जैक जैसे कई सारे फीचर शामिल हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved