भोपाल. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) अक्सर जल्दबाजी में किए गए अपने ट्वीट्स को लेकर ट्रोल्स का शिकार होते हैं, एक बार फिर दिग्विजय सिंह ने गलत ट्वीट कर दिया. जिसके बाद मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की राजनीति में भूचाल आ गया. हालांकि अपने इस ट्वीट को उन्होंने कुछ देर बाद डिलीट कर दिया लेकिन तब तक यह ट्वीट वायरल हो चुका था. जिसके बाद अब प्रदेश के गृहमंत्री(home Minister) ने दिग्विजय सिंह पर केस दर्ज करने की पूरी तैयारी कर ली है.
.@digvijaya_28 जी भ्रम फैलाकर सांप्रदायिक तनाव को हवा देना चाहते हैं। अपने #SocialMedia अकाउंट पर मस्जिद में झंडा फहराने की जो तस्वीर उन्होंने पोस्ट की है, वो #MadhyaPradesh की नहीं है।
इस विषय में वैधानिक कार्रवाई को लेकर विशेषज्ञों से राय ली जा रही है। pic.twitter.com/RJofmga8Jh
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) April 12, 2022
श्री @digvijaya_28 ने एक धार्मिक स्थल पर युवक द्वारा भगवा झंडा फहराने का फोटो सहित ट्वीट किया है, वह मध्यप्रदेश का नहीं है।श्री दिग्विजय सिंह का यह ट्वीट प्रदेश में धार्मिक उन्माद फैलाने का षड्यंत्र है और प्रदेश को दंगे की आग में झोंकने की साजिश है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 12, 2022
सीएम ने बताई साजिश
वहीं सीएम शिवराज ने भी दिग्विजय सिंह की आलोचना करते हुए ट्वीट लिखा कि दिग्विजय ने एक धार्मिक स्थल पर युवक द्वारा भगवा झंडा फहराने का फोटो सहित ट्वीट किया है, वह मध्यप्रदेश का नहीं है. दिग्विजय सिंह का यह ट्वीट प्रदेश में धार्मिक उन्माद फैलाने का षड्यंत्र है और प्रदेश को दंगे की आग में झोंकने की साजिश है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved