भोपाल। जिले में प्रचंड गर्मी के इस दौर में अघोषित बिजली कटौती का दंश बढ़ता जा रहा है। कटौती के इस दौर ने ग्रामीण क्षेत्र में गर्मी के सितम को बढ़ा दिया है। शहरीय क्षेत्र में छुटपुट तो ग्रामीण क्षेत्र में इन दिनों कटौती का दौर अधिक चल रहा है। ग्रामीण इलाकों में एक सप्ताह से अघोषित कटौती का दौर लगातार जारी है। आम लोगों में गर्मी के दिनों में कटौती होनेे के कारण आक्रोश तो बढ़ता जा रहा है लेकिन कटौती में कमी नहीं आई है। जिले में वर्तमान में गर्मी तीखे तेवर दिखा रही है। आग उगलती धूप में निकलना भी मुश्किल हो रहा है और ऐसे दौर में हो रही कटौती से हर कोई परेशान है।
गर्मी से राहत के लिए कटौती के कारण घरों में पंखे व कूलर भी साथ नहीं दे रहे है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गर्मी के कारण अचानक से बिजली की खपत बढ़ गई है। आम तौर के बजाए गर्मी के इन दिनों में 20 प्रतिशत अधिक बिजली की खपत हो रही है। खपत अधिक होने और उत्पादन प्रभावित होने के कारण फीडर बंद हुए तो कटौती होना शुरु हो गया। जनरेशन और डिमांग में आए अंतर के कारण जिले में अघोषित कटौती का दौर शुरु हो गया। शाम को पीक समय के चलते लोड सेटिंग के कारण कटौती की जा रही थी। हालांकि अभी कटौती में सुधार हो रहा है और स्थिति सामान्य होती जा रही है।
हर कोई है कटौती से परेशान
ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने बताया कि 24 घंटों में करीब 10 बार अघोषित विद्युत कटौती की जा रही है। रात में कभी भी एक से डेढ़ घंटे की कटौती हो जाती है। सुबह-शाम हो रही वो अलग है। एक तो गर्मी और मच्छरों से बेहाल है ऊपर से लाइट कटौती की मार से रात भर जगाना पड़ रहा है। लगातार हो रही कटौती से आम लोगों में जहां आक्रोश बढ़ता जा रहा है तो वहीं जिले में कांग्रेस द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा ने लगा है। बिजली कंपनी से लेकर सीएम के खिलाफ कटौती को लेकर प्रदर्शन हो रहे है। तो सोशल मीडिया पर भी कटौती के चलते सीधे तौर पर सरकार के खिलाफ आम लोगों द्वारा विरोध किया जा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved