कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने सोमवार को कहा कि तेल की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि के मद्देनजर, लोगों को पेट्रोलियम उत्पादों का उपयोग कम कर देना चाहिए. पिछले 16 दिन से ईंधन के मूल्य में वृद्धि (Petrol Diesel price) के बाद शहर में पेट्रोल 115.12 रुपये प्रति लीटर और डीजल 99.83 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है.
पेट्रोलियम संरक्षण के मुद्दे पर इंडियन आयल कॉर्पोरेशन और अन्य तेल विपणन कंपनियों की ओर से आयोजत एक कार्यक्रम में धनखड़ ने कहा कि तेल की कीमतों में वृद्धि पर लोग अपनी चिंताएं व्यक्त कर रहे हैं. उन्होंने कहा, “सबसे अच्छा उपाय है कि हर बार जब तेल की कीमत में इजाफा हो तब उसका उपयोग कम कर दिया जाए. ऊर्जा का इस्तेमाल कम करने से धरती और देश की अर्थव्यवस्था को राहत मिलेगी क्योंकि पेट्रोलियम उत्पादों का आयात देश के संसाधनों की बर्बादी है.” धनखड़ ने कहा कि पेट्रोलियम उत्पाद जीवाश्म ईंधन हैं जिनका दोबारा उपयोग नहीं किया जा सकता और उनके पुनर्निर्माण में लाखों साल का वक्त लगता है. उन्होंने कहा कि ऐसे उत्पादों के बेतहाशा उपभोग पर रोक लगनी चाहिए.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved