जबलपुर। गर्मी में बिजली की अघोषित कटौती ग्रामीण इलाकों में हो रही है। किसानों को सिंचाई की चिंता है, लेकिन जनप्रतिनिधि बिजली को लेकर किसी तरह की परेशानी से इनकार कर रहे हैं। अप्रैल के महज आठ दिन में ही 5400 शिकायत जबलपुर जिले से बिजली कंपनी तक पहुंच चुकी है। जमीनी स्तर पर किसान बिजली भरपूर नहीं मिलने से त्रस्त हैं। इसके बावजूद सत्ताधारी दल के विधायकों को यह समस्या नजर नहीं आ रही है। कुछ विधायक मानते हैं कि उनके यहां बिजली की अघोषित कटौती हो रही है पर ज्यादातर ने किसानों की मांग पर ही दिन में बिजली बंद करवाने का दावा किया। उनका कहना है कि गेहूं की खड़ी फसल में आग न लग जाए इसलिए सप्लाई बंद करवाई जा रही है। कृषि फीडर में गु्रप ए में सुबह 6 से दोपहर 12 बजे एवं रात 10 से रात 2 बजे तक बिजली दी जाएगी। गु्रप बी में दोपहर 12 से शाम 6 बजे एवं रात दो से सुबह 6 बजे तक सप्लाई दी जाती है। इसी तरह गु्रप सी में सुबह 10 से शाम चार बजे तक और रात 10 से रात 2 बजे तक बिजली आपूर्ति की जाती है। बरगी, शहपुरा और बेलखेड़ा के कई किसानों ने बताया कि उनके यहां घरेलू बिजली में बार बार आधे से एक घंटे का व्यवधान दिन में कई दफा होता है। कृषि फीडर में रात को मिलने वाली बिजली 10 घंटे पूरे नहीं मिल पाती है। इस वजह से सिंचाई भी नहीं कर पा रहे हैं। ज्ञात हो कि एक अप्रैल से आठ अप्रैल के बीच बिजली काल सेंटर में करीब 5400 शिकायत बिजली बंद होने की सिर्फ जबलपुर जिले से मिली है।
कृषक संघ ने लिखा पत्र
भारत कृषक समाज के अध्यक्ष केके अग्रवाल ने पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक को पत्र लिखकर जबलपुर जिले के ग्रामीण इलाकों में बिजली की समस्या को लेकर पत्र लिखा है। लोड शेडिंग की वजह से बिजली सप्लाई बाधित हो रही है। बताया कि कहीं-कही तीन से चार घंटे बिजली मिल रही है। कृषि और घरेलू फीडर के उपभोक्ता गर्मी में परेशान हैं। बिजली विभाग के अधिकारी फोन नहीं उठाते हैंए ऐसे में किससे शिकायत करें।
जनप्रतिनिधियों की प्रतिक्रिया
पनागर विधायक सुशील तिवारी इंदु ने इस बारे में कहा हमारे विधानसभा क्षेत्र पनागर में किसी तरह की शिकायत अभी तक मेरे पास नहीं आई है। यदि थोड़ी बहुत कहीं बिजली को लेकर दिक्कत है तो उसे बिजली अधिकारियों से मिलकर समाधान कर लिया जाएगा। बरगी विधायक संजय यादव ने कहा कि बरगी विधानसभा क्षेत्र में हर तरफ बिजली कटौती से किसान परेशान हैं। घरेलू बिजली दिन में बंद रहती है। किसानों को सिंचाई के लिए बिजली पर्याप्त 10 घंटे तक नहीं मिल पा रही है। फसल सूख रही है। शहपुरा, बरगी, बेलखेड़ा समेत हर कहीं बिजली को लेकर परेशान हैं। यदि सुधार नहीं हुआ तो सड़क पर आंदोलन होगा।
सिहोरा विधायक नंदनी मरावी ने कि माने तो सिहोरा विधानसभा क्षेत्र में बिजली को लेकर किसी तरह की शिकायत नहीं है। गेहूं की फसल में आग न लगे इसलिए दिन में बिजली सप्लाई बंद हो जाती है। अत्यधिक गर्मी होने के कारण आग के हादसे रोकने के लिए ही बिजली विभाग को सप्लाई बंद करनी पड़ रही है। घरेलू बिजली पर्याप्त मिल रही है।
वहीं पाटन विधायक अजय विश्नोई ने कहा कि विधायक ने कहा कि कृषि फीडर को दिन में बंद रखा जा रहा था ताकि गेहूं की फसल में न आग न लगे। रात के वक्त पर्याप्त बिजली सभी को एक साथ मिलना संभव नहीं था, इसलिए हमने बिजली सप्लाई का शेड्यूल बदलवाया है। जिसके आधार पर तीन गु्रप में सप्लाई को बांटा गया है।
दिन में छह घंटे और रात में चार घंटे कृषि फीडर में बिजली सप्लाई दी जा रही है। कुछ दिनों से लोड बढऩे की वजह से दिक्कत आई हैए लेकिन उसे सुधार किया जा रहा है। हमने जांच के लिए टीम बनाई है जो घरेलू फीडर से कृषि पंप का संचालन कर रहे हैं।
आयूब खान, अधीक्षण यंत्री जबलपुर
ग्रामीण पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved