उज्जैन। रेलवे स्टेशन परिसर अराजक तत्वों का अड्डा बन गया है और वाहन पार्किंग पर दादागिरी की घटनाएँ लगभग हर दिन होती हैं। कल दोपहर में आरक्षण कार्यालय के समीप वाहन पार्किंग का ठेका चलाने वाली महिला ने विवाद कर महिला बैंक प्रबंधक के साथ मारपीट की और रिपोर्ट दर्ज कराने के दौरान थाने में ही देख लेने की धमकी दे डाली। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। जीआरपी थानाप्रभारी राधेश्याम महाजन ने बताया कि बसंत विहार कॉलोनी में रहने वाली रेणु खानापुरकर बैंक प्रबंधक है और कल दोपहर वे अपने पति कुणाल के साथ रेलवे स्टेशन पर अपने भाई और बहन को लेने आई थीं।
आरक्षण कार्यालय के समीप उन्होंने अपना वाहन खड़ा किया। इस दौरान पार्किंग का ठेका चलाने वाली महिला वहाँ आ गई और उसने रेणु ने वाहन का शुल्क 30 रुपए मांगा। इस पर उन्होंने कहा कि पार्किंग शुल्क के इतने रुपए मांगने पर आपत्ति उठाई तो स्टैंड कर्मचारी महिला भड़क गई और उसने विवाद शुरू कर दिया। इस दौरान उसके सहयोगी भी आ गए और उन्होंने रेणु और उसके पति के साथ मारपीट की। इस दौरान काफी देर तक हंगामा हुआ। बाद में दंपत्ति शिकायत लेकर थाने पहुँचे तो उक्त महिला जीआरपी थाने पर आ गई और रिपोर्ट लिखाने पर देख लेने की धमकी दे डाली। पुलिस ने वाहन स्टैंड चलाने वाली महिला के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। उल्लेखनीय है कि रेलवे स्टेशन के माल गोदाम और माधवनगर स्टेशन के बाहर भी वाहन पार्किंग स्टैंड पर असामाजिक तत्वों का कब्जा है और ये लोग वाहन लेकर आने वाले लोगों से अनावश्क रुपयों की मांग करते हैं और सवाल करने पर मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। इस मामले में जीआरपी और आरपीएफ पुलिस की भी अनदेखी करती है। टीआई महाजन ने बताया कि कई लोगों द्वारा अवैध रूप से स्टेशन पर पार्किंग का ठेका चला रखा है और इसकी शिकायत रतलाम रेल मंडल को की गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved