• img-fluid

    राजनीतिक दबाव के चलते परिवहन विभाग ने घुटने टेके, नहीं चलेगी एयरपोर्ट से टैक्सी

  • April 11, 2022

    आरटीओ ने लिखा पत्र, कहा- संसाधनों की कमी के कारण नहीं संचालित कर पाएंगे टैक्सी, जबकि विभाग पूरी तैयारी कर चुका था

    इंदौर। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल (Indore’s Devi Ahilyabai Holkar International Airport) पर आने वाले यात्रियों को राजनीतिक दबाव के चलते अब परिवहन विभाग (transport Department) की टैक्सी की सुविधा नहीं मिल पाएगी। एयरपोर्ट प्रबंधन (airport management) की मांग पर परिवहन विभाग ने यहां से टैक्सी चलाने की सारी तैयारियां पूरी कर ली थीं। इसके बाद यहां से पहले निजी टैक्सी का संचालन करने वाले ऑपरेटर्स शहर के कुछ भाजपा नेताओं से जाकर मिले। नेताओं ने प्रशासनिक अधिकारियों को फोन किया और वहां से परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे टैक्सी न चलाएं। इसके बाद परिवहन विभाग ने टैक्सी न चला पाने को लेकर एयरपोर्ट प्रबंधन को पत्र लिखते हुए असमर्थता जताई।


    उल्लेखनीय है कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा करीब दो साल पहले नई नीति बनाई गई, जिसमें कहा गया है कि एयरपोर्ट से प्रीपैड टैक्सी का संचालन शासकीय संस्थाओं द्वारा ही करवाया जाए। इसके तहत एयरपोर्ट पर पूर्व में टैक्सी का काउंटर चलाने वाली कंपनी का कांट्रेक्ट खत्म होने के बाद प्रबंधन ने उसे रिन्यू करने के बजाय परिवहन विभाग को यहां से टैक्सी चलाने के लिए आमंत्रित किया था। इसके लिए एयरपोर्ट प्रबंधन और परिवहन विभाग के अधिकारियों की कई बार बैठक भी हुई। पहले परिवहन अधिकारियों ने कहा था कि इसके लिए उन्हें मुख्यालय से अनुमति लेना होगी, इसके बाद ही वे जवाब दे पाएंगे। अधिकारियों को मुख्यालय से इस कार्य के लिए अनुमति भी मिल गई, जिसके बाद आरटीओ जितेंद्रसिंह रघुवंशी ने इस पूरी व्यवस्था की कमान एआरटीओ हृदयेश यादव को सौंप दी थी। यादव ने यहां से टैक्सी शुरू करने की सारी तैयारियां पूरी कर ली थीं। टैक्सियों को निजी ऑपरेटर्स के माध्यम से हायर करते हुए परिवहन विभाग की निगरानी में इसी माह से शुरू भी किया जाना था। इसके लिए एयरपोर्ट प्रबंधन ने टर्मिनल के अंदर और बाहर दो काउंटर देने की भी बात कही थी। परिवहन विभाग की योजना थी कि यात्रियों की सुविधा के लिए इसे सबसे सुरक्षित टैक्सी सेवा के रूप में संचालित करेंगे। इसके लिए इसमें जीपीएस, कैमरे, पैनिक बटन जैसी सुविधाओं के साथ ही सेनिटाइजेशन, न्यूज पेपर, पानी, ड्राइवर का पुलिस वेरिफिकेशन जैसी जांच भी होगी। लेकिन इसी बीच निजी टैक्सी ऑपरेटर्स के विरोध और राजनीतिक दबाव के बाद अब परिवहन विभाग ने एयरपोर्ट प्रबंधन को पत्र लिखकर इस सेवा को संसाधनों की कमी के चलते संचालित न कर पाने की बात कही है।

    अब भी निजी ऑपरेटर्स द्वारा टैक्सी चला पाना मुश्किल

    निजी ऑपरेटर्स द्वारा राजनीतिक दबाव बनाए जाने के बाद अभी भले ही परिवहन विभाग ने टैक्सी चलाने से इनकार कर दिया है, लेकिन इसके बाद भी निजी ऑपरेटर्स को यह काम मिलना मुश्किल है, क्योंकि एयरपोर्ट अथॉरिटी की गाइड लाइन के मुताबिक यह काम सरकारी एजेंसी द्वारा संचालित किया जाना है। इसके चलते अब प्रबंधन संभवत: ट्रैफिक पुलिस या एआईसीटीएसएल से संपर्क करते हुए टैक्सी का संचालन करवाएगा।

    Share:

    INDORE : और एक पीडि़त को प्रशासन ने कब्जा दिलाया

    Mon Apr 11 , 2022
    इंदौर।  माफिया (Mafia) के साथ-साथ प्रशासन (Administration)  बुजुर्गों (Elders) की मदद भी कर रहा है। आज भी 77 साल की वृद्ध विधवा महिला को उनके मकान का कब्जा कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh) ने दिलवाया। पिछले दिनों इसी महिला (Women)  की दुकान भी खाली करवाई थी और अब मकान भी उसी किरायेदार (Tenants) से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved