गुरुग्राम। सोशल मीडिया (social media) पर गौ तस्करों व पुलिस के बीच मुठभेड़ (encounter between police) का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें तस्कर पुलिस पर फायरिंग कर रहे हैं । मामला गुरुग्राम का बताया जा रहा है। गुरुग्राम पुलिस (Gurugram Police) ने गो तस्करों को पकड़ने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। शनिवार सुबह करीब 22 किलोमीटर दूर पीछा करने के बाद फिल्मी स्टाइल में पुलिस ने गो तस्करों को गिरफ्तार किया। गो तस्करों के ट्रक से पुलिस को अवैध हथियार भी मिले हैं।
वीडियो में दिखाया गया की पुलिस (Gurugram Police) तस्करों को रोकने के लिए आवाज दे रही है लेकिन तस्कर पुलिस पर फायरिंग कर रहे हैं और टाटा 407 गाड़ी को तेजी से भगा कर ले जा रहे हैं। तस्कर पुलिस से पूरी तरह से घिर जाने के बाद अपना बचाव करने के लिए गायों को ढाल बनाते वीडियो में नजर आ रहे हैं। यह वीडियो गुरुग्राम का बताया जा रहा है, लेकिन हिंदुस्तान स्वतंत्र रूप से इसकी पुष्टि नहीं करता।
बताया गया है जहां पर तस्करों के पीछा करते हुए पुलिस ने 22 किलोमीटर दूर जाकर चार तस्करों को पकड़ा जो अपने बचाव के लिए देशी कट्टे से फायरिंग करते रहे। पुलिस मुठभेड़ में तस्करों की गाड़ी के टायर में गोली लगने से पंचर हो गया लेकिन इसके बाद भी गौ तस्कर गाड़ी को भगाते रहे। बाद में नाकेबंदी कर पुलिस ने चाल तस्करों को पकड़ लिया। पुलिस के द्वारा मौके से एक देशी कट्टा व गाड़ी जप्त की है ।
वही पुलिस के द्वारा तस्करों का पीछा करते समय गो तस्करों ने अपने बचाव करने के लिए बेरहमी से तेज स्पीड से चलती गाड़ी से चार गायों को बारी बारी से बीच सड़क पर पटकते गए। जिसके बाद घायल गायों को नजदीक की गोशाला में भेजा गया जहां पर उनका इलाज चल रहा है। पकड़े गए तस्कर बबलू, तस्लीम, शहीद , खालिद बताए गए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved