• img-fluid

    मप्र कर्मचारी मंच ने NPS की अर्थी निकालकर किया जंगी प्रदर्शन

    April 11, 2022

    भोपाल। मप्र कर्मचारी मंच के बैनर तले आज विभिन्न विभागों के एनपीएस धारक नियमित कर्मचारियों एवं स्थाई कर्मियों ने पुरानी पेंशन बहाली एवं एनपीएस न्यू पेंशन योजना 2005 को वापस लेने की मांग को लेकर चिनार पार्क में प्रदर्शन कर नारेबाजी की। इस अवसर पर सरकार का ध्यान मांग के प्रति आकर्षित किया तथा उसके बाद विरोध स्वरूप एनपीएस की शव यात्रा निकाली जो पीसीसी चौराहे तक गई। वहां एनपीएस की अर्थी का दाह संस्कार किया गया।


    एनपीएस मुर्दाबाद, ओपीएस जिंदाबाद के गगनभेदी नारे लगाकर सरकार को चेताया गया कि समय रहते अब सरकार पुरानी पेंशन योजना प्रदेश के 6,00,000 कर्मचारियों के लिए लागू कर दें। यू पेंशन योजना 2005 एनपीएस वापस ले नहीं तो प्रदेश का 6,00,000 कर्मचारी भोपाल में आकर महाआंदोलन करेगा। दाह संस्कार के बाद मुख्यमंत्री के नाम एसीपी (एमपी नगर) नागेंद्र सिंह बैस को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। प्रदर्शन एवं शव यात्रा में अशोक पांडे, सुरसरि प्रसाद पटेल, रामा राव, सिद्धार्थ मालवीय, हेमराज वर्मा, सुरेंद्र यादव, सत्येंद्र पांडे, प्रेम नारायण परिहार, रामचंद्र, भूपेंद्र पांडे, रामविलास सिंह, चांद सिंह, जगदीश शर्मा, श्याम नरते, श्याम लाल विश्वकर्मा, नन्नू लाल मालवीय, थावरिया भील, गणेश शुक्ला, बेसता भील, पप्पू भील, शहीद खान, मुख्तार खान आदि नियमित कर्मचारी एवं स्थाई कर्मी शामिल थे।

    Share:

    इस साल 50 हजार को मिलेगी JOB

    Mon Apr 11 , 2022
    अब सरकार ला रही मिशन रोजगार भोपाल। राज्य सरकार मिशन रोजगार के तहत बड़ा प्रयोग करने जा रही है। उद्यमिता विकास केंद्र (सेडमैप) नया एग्जाम सिस्टम तैयार कर रहा है। यह केन्द्र इस साल विभागों में करीब 50 हजार भर्तियां करेगा। मैरिट के आधार पर पदस्थापना की जाएगी। योजना के अंतर्गत एक रोजगार पोर्टल बनाया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved