img-fluid

विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम बोले… दुकान बंद करने से नहीं होगी शराबबंदी

April 11, 2022

  • सामाजिक जागरूकता जरूरी, गांजे पर प्रतिबंध होने के बाद भी हो रही बिक्री

भोपाल। मध्यप्रदेश में शराबबंदी को लेकर राजनीतिक बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है। उमा भारती के बाद प्रदेश में लगातार शराब दुकानों के खिलाफ महिलाएं उग्र प्रदर्शन कर रही है। इस बीच शराबबंदी को लेकर विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम नें बड़ा बयान दिया है। विधानसभा अध्यक्ष गौतम ने कहा, दुकान बंद करने से शराबबंदी नहीं होती है, शराब की बिक्री पर पूर्णत: प्रतिबंध से शराबबंदी होगी। सरकार कितना भी जोर लगा ले, बिना समाज के समर्थन के यह संभव नहीं है। गांजे पर प्रतिबंध होने के बावजूद बड़ी मात्रा में गांजे की बिक्री हो रही है सरकार इसे रोक नहीं पाई है।


विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कहा कि शराबबंदी के लिए जनता को आगे आना पड़ेगा और वही रोक सकती है। विधानसभा अध्यक्ष ने खुशी जाहिर कि महिलाएं शराबबंदी के लिए आगे आ रही हैं और इस वजह से कई दुकानें नहीं खुल पाई। विधानसभा अध्यक्ष ने यह भी कहा कि सरकार के तरफ से लगाई गई बंदिशों से सफलता नहीं मिलेगी। बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती शराबबंदी को लेकर मुखर है। उमा के बाद भाजपा विधायक केपी त्रिपाठी ने भी शहर में शराब दुकान खोलने का जमकर विरोध किया था। इसके बाद प्रशासन को शराब दुकान की जगह बदलनी पड़ी थी। यहां भी इसका विरोध आमजन ने कर दिया। लिहाजा आबकारी विभाग की लाख कोशिशों के बावजूद अब तक शराब दुकान नहीं खुल पाई है।

Share:

नर्मदा से जुड़ेगी मंदाकिनी... 240 करोड़ से बनेगा बांध, दोनों बहनों का होगा मिलन

Mon Apr 11 , 2022
भोपाल। चित्रकूट गौरव दिवस कार्यक्रम में पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, हमारी सरकार मंदाकिनी नदी के जीर्णोद्धार को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है। रामनवमी पर चित्रकूट पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मंदाकिनी नदी को हम नर्मदा नदी से जोड़ेंगे। मझगंवा के पास करोड़ों रुपए की लागत से बड़ा बांध बनेगा। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved