img-fluid

नर्मदा से जुड़ेगी मंदाकिनी… 240 करोड़ से बनेगा बांध, दोनों बहनों का होगा मिलन

April 11, 2022

भोपाल। चित्रकूट गौरव दिवस कार्यक्रम में पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, हमारी सरकार मंदाकिनी नदी के जीर्णोद्धार को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है। रामनवमी पर चित्रकूट पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मंदाकिनी नदी को हम नर्मदा नदी से जोड़ेंगे। मझगंवा के पास करोड़ों रुपए की लागत से बड़ा बांध बनेगा। इससे दोनों बहनों (नर्मदा और मंदाकिनी) का मिलन होगा। चित्रकूट गौरव दिवस कार्यक्रम में पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, हमारी सरकार मंदाकिनी नदी के जीर्णोद्धार को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है। मंदाकिनी नदी की साफ-सफाई हेतु भारत सरकार की मदद से हमारी सरकार युद्ध स्तर पर कार्य करेगी। इसके लिए आमजन और संतों का सहयोग भी चाहिए।



240 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा बांध
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, मंदाकिनी नदी के बहाव में कोई रुकावट न आए इसके लिए 240 करोड़ रुपए की लागत से बांध बनाकर नर्मदा नदी से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा, कामदगिरि भगवान हमें शक्ति दें कि हम इस योजना को पूर्ण करें। वहीं मंदाकिनी की सफाई को लेकर मंच से चित्रकूट की 11 प्रमुख संस्थाओं ने संकल्प लिया। अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर गायत्री शक्तिपीठ चित्रकूट के व्यवस्थापक डॉ. रामनारायण त्रिपाठी ने संकल्प लिया कि मंदाकिनी नदी की स्वच्छता संरक्षण हेतु गायत्री परिवार समर्पित रहेगा। गौरव दिवस के मंच से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चित्रकूट का गौरव बढ़ाने वाले लोगों को सम्मानित भी किया।

Share:

गर्मी से सावधान! सिर पर कपड़ा बांधकर निकलें बाहर, IMD ने दी ये चेतावनी

Mon Apr 11 , 2022
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी को भीषण गर्मी से अभी राहत नहीं मिल रही है. दिल्ली में लगातार पांचवें दिन लू का प्रकोप जारी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अभी दो दिन ऐसी ही स्थिति रहने का अनुमान जताया है. बढ़ते तापमान (Temperature) के बीच दिल्ली के लोगों को 41 डिग्री का टॉर्चर झेलना […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved