• img-fluid

    AC की वजह से ज्यादा बिजली बिल आने से है परेशान, तो अपनाएं ये 5 टिप्‍स

  • April 11, 2022

    नई दिल्‍ली । गर्मी (summer) के आते ही राहत के लिए लोग घरों में एसी और कूलर (AC and cooler) का इस्तेमाल करते हैं. एयर कंडीशनर यानी AC का इस्तेमाल करने से घर का तापमान तो डाउन हो जाता है, लेकिन बिजली बिल (electricity bill) का पारा बढ़ जाता है. यानी AC के इस्तेमाल के बाद बिजली बिल में बढ़ोतरी होती है और इससे महीने का बजट तक बिगड़ सकता है. हालांकि, कुछ बातों का ध्यान रखा जाएगा, तो जेब के भार को कम किया जा सकता है.

    भले ही आज से जमाने में आने वाले AC को पुराने एसी के मुकाबले कम बिजली खपत करते हों, बावजूद इसके बिजली का बिल कई लोगों के लिए सिर दर्द बन सकता है. अगर आप भी उन लोगों में से एक हैं, जो AC की वजह से आने वाले ज्यादा बिजली बिल से परेशान है, तो कुछ टिप्स को फॉलो करके आप इसे कम कर सकते हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ तरीके जिनकी वजह से बिजली का बिल कम हो सकता है.


    सही टेम्परेचर चुनना
    आपको AC को कभी भी सबसे लो टेम्परेचर पर नहीं यूज करना चाहिए. लोगों को लगता है कि 16 डिग्री पर AC यूज करने से उन्हें सबसे ज्यादा कूलिंग मिलेगी, लेकिन ऐसा है नहीं. BEE यानी ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी के मुताबिक, ह्यूमन बॉडी के लिए आदर्श टेम्परेचर 24 डिग्री सेल्सियस है और अगर आप इस टेम्परेचर पर एयर कंडीशनर यूज करेंगे, तो आप का बिल कम आएगा.

    पावर ऑफ करना
    चाहे एयर कंडीशनर हो या फिर कोई और इलेक्ट्रिक अप्लायंस, अगर आप उसे यूज नहीं कर रहे हैं, तो पावर स्विच को ऑफ कर दें. ज्यादातर लोग एसी को रिमोट से तो ऑफ कर देते हैं, लेकिन पावर स्विच ऑन ही रहता है. इस बात का ध्यान रखकर आप बिजली का बिल घटा सकते हैं.

    टाइमर का यूज करें
    सभी एसी में आपको टाइमर का ऑप्शन मिलता है. पूरा रात एयर कंडीशनर यूज करने से बेहतर है कि आप इस फीचर का इस्तेमाल करें. जब आप टाइमर सेट करते हैं, तो एक निश्चित वक्त के बाद एसी ऑटोमेटिक बंद हो जाता है. इससे भी आपका बिजली का बिल कम हो सकता है.

    समय पर कराएं सर्विस
    सभी अप्लायंस की तरह एयर कंडीशनर को भी समय-समय पर सर्विस की जरूरत होती है. चूंकि भारत में आप पूरे साल एसी का इस्तेमाल नहीं करते हैं, इसलिए बेहतर होगा कि आप समय-समय पर इनकी सर्विस कराते रहें.

    खिड़की दरवाजों का भी रखें ख्याल
    एयर कंडीशनर यूज करने से पहले अगर आप कमरे की खिड़की और दरवाजों को ठीक से बंद कर देंगे, तो कमरा तेजी से ठंडा होगा. साथ ही ऐसा करने से कमरा देर तक ठंडा भी रहेगा. अगर आप इन बातों का ध्यान रखेंगे, तो निश्चित तौर पर आपका बिजली का बिल पहले के मुकाबले कम आएगा.

    Share:

    संकट में नेपाल की अर्थव्यवस्था, विदेशों से ये चीजें मंगाने पर प्रतिबंध, महंगाई चरम पर

    Mon Apr 11 , 2022
    नई दिल्‍ली । कहावत है… पड़ोसी से दोस्ती रहे या ना रहे, वो खुशहाल रहे, तो समाज खुशहाल रहता है. लेकिन भारत के पड़ोसी देशों के साथ ऐसा नहीं है. श्रीलंका (Sri Lanka) की अर्थव्यवस्था (Economy) चौपट हो गई है, महंगाई चरम पर पहुंच गई है. एक कप चाय के लिए लोगों को 100 रुपये […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved