नई दिल्ली: हस्तरेखा शास्त्र (palmistry) के मुताबिक हाथ की रेखाओं और पर्वतों (lines and mountains) से जीवन से जुड़ी तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है. हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, हथेली के पर्वतों का भाग्य, स्वास्थ्य, धन और वैवाहिक जीवन से संबंध होता है. आइए जानते हैं कि हथेली की किन रेखाओं से जीवन में परेशानियां आती हैं.
इन रेखाओं से जीवन में आती हैं परेशानियां
- हस्तरेखा शास्त्र के मुताबिक बृहस्पति पर्वत का अत्यधिक उभरा होना शुभ नहीं है. ऐसे लोग जीवन में किसी न किसी बात को लेकर हमेशा परेशान रहते हैं.
- अगर गुरु पर्वत (तर्जनी अंगुली के समीप) पर क्रॉस का चिह्न है तो जातक कम उम्र में ही प्रेम प्रसंग में पड़ जाते हैं. ऐसे लोगों के प्रेम प्रसंग अधिक समय तक नहीं चलता है. वहीं अगर गुरु पर्वत के बीच में क्रॉस का निशान है तो व्यक्ति अपनी उम्र के मध्य में किसी प्रेम प्रसंग में पड़ते हैं और वह बहुत लंबा चलता है.
- अगर हथेली का शनि पर्वत, गुरु पर्वत की ओर झुका हुआ है तो व्यक्ति बेहद किस्मत वाला होता है. वहीं बृहस्पति पर्वत पर क्रॉस का चिह्न होने से जीवन में किस्मत का साथ कम मिलता है.
- अगर हथेली की हृदय रेखा, मस्तिष्क रेखा और जीवन रेखा को कोई दूसरी रेखा काटती है तो ऐसे लोगों के जीवन में तनाव बना रहता है. साथ ही ऐसे लोगों का व्यक्तिगत और सामाजिक जीवन भी दुखदायी होता है.
- हस्तरेखा शास्त्र के मुताबिक चंद्र पर्वत पर क्रॉस का निशान होने पर वाहन चलाते वक्त और खान-पान में खास सावधानी बरतनी चाहिए.
- अगर किसी की हथेली में जीवन रेखा, मस्तिष्क रेखा और भाग्य रेखा से मिलकर M का निशान बनता है तो जातक अपने जीवन में खूब धन अर्जित करता है. साथ ही ऐसे लोगों की मेहनत व्यर्थ नहीं जाती है.