img-fluid

बैतूल-भोपाल हाईवे पर अंग्रेजों के जमाने का पुल टूटा, नेशनल मार्ग हुआ बंद

April 10, 2022

नर्मदापुरम: नर्मदापुरम में भोपाल-नागपुर नेशनल हाइवे-69 (Bhopal-Nagpur National Highway-69) पर सुखतवा कस्बे के पास सुखतवा नदी (Sukhtawa River) पर बना अंग्रेजों के जमाने का पुल रविवार को टूट गया. जिस वक्त पुल टूटा उस पर से एक भारी भरकम ट्रॉला गुजर रहा था जिसके वजन को पुल सहन नहीं कर पाया और पुल टूट गया. पुल टूटने से ट्रॉला नदी में गिर गया। घटना का पता चलते हुए अधिकारी और पुलिस (officers and police) मौके पर पहुंचे और दूसरे रास्ते से ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया.

जानकारी के मुताबिक घटना के समय ट्राले में ड्राइवर समेत कुल 4 लोग थे. चोरो घायल बताए जा रहे है, उन्हें इलाज के लिए अस्पताल (hospital) में भर्ती कराया गया है. फिलहाल उनकी हालत में सुधार बताया जा रहा है. वहीं नर्मदापुरम कलेक्टर नीरज सिंह और बैतूल कलेक्टर अमनवीर सिंह बैस वाहनों के लिए वैकल्पिक रास्ता तलाश रहे हैं.


नर्मदापुरम के सुखतवा कस्बे में करीब 25 फीट ऊंचा यह पुल ब्रिटिश शासन में बना था. पुल से बड़ा ट्राला गुजर रहा था, तभी पुल का हिस्सा नदी में गिर गया. 138 व्हील वाला यह तोशिबा कंपनी का ट्रॉला हैवी मशीन को लेकर पावर ग्रिड इटारसी जा रहा था. इस ट्रॉले में एक एक्सल में 8 टायर लगे हैं. 16 एक्सल में 128 टायर लगे हुए हैं. ट्रॉले को खींचने वाले ट्रक में 10 टायर हैं.

यह 138 व्हील वाला ट्रॉला हैदराबाद से इटारसी के लिए 6 मार्च को निकला था. खराब होने के कारण यह 4 दिन तक बैतूल में सातमऊ स्टाप (Satmau Stop) के पास हाईवे किनारे खड़ा रहा. इसे सुधारने के लिए इंजीनियर बुलाए गए थे. ट्रॉला रविवार को बैतूल से इटारसी जाने के लिए फिर रवाना हुआ था.

Share:

MP: विश्व की सबसे बड़ी रामायण जो 149 दिनों में हुई तैयार, वजन जान उड़ जाएंगे होश

Sun Apr 10 , 2022
भोपाल: रामनवमी (Ram Navami) के अवसर पर हम आपको सबसे बड़ी रामचरितमानस (Ramcharitmanas) की पुस्तक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आपने पहले कभी नहीं देखा होगा, ये आकार बड़ा होने के साथ ही इसमें पेज भी काफी अधिक हैं, इसे लकड़ी और कांच से बने शोकेस में मेहंदीपुर बालाजी हनुमान मंदिर (Mehandipur […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved