• img-fluid

    जयराम ठाकुर के चेहरे पर ही चुनाव लड़ेगी बीजेपी, नड्डा ने किया ऐलान

  • April 10, 2022


    चंडीगढ़: हिमाचल प्रदेश में इस साल चुनाव होने हैं. अभी तक इस बात पर संशय बना हुआ था कि पार्टी किसके चेहरे पर चुनाव लड़ेगी. लेकिन अब भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने साफ कर दिया है कि सूबे में पार्टी का सीएम फेस कौन होगा.

    रविवार को जेपी नड्डा ने सस्पेंस खत्म करते हुए कहा कि पार्टी जयराम ठाकुर के चेहरे पर ही विधानसभा चुनाव लड़ेगी. इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी कहा कि टिकट वितरण में इस बात का विशेष ख्याल रखा जाएगा कि कौन से कैंडिडेट सीट जीत सकते हैं.

    जेपी नड्डा ने कहा कि हिमाचल में डबल इंजन सरकार ने कई विकास काम किए हैं. उन्होंने कहा कि पहले शिमला में जाम बहुत बड़ी समस्या थी. लेकिन अब इस समस्या का समाधान करते हुए शिमला की सड़कों को चौड़ा किया जा रहा है. नड्डा ने कहा कि भाजपा ने 6 अप्रैल से महासंपर्क अभियान शुरू किया है. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं से बात की जाएगी.


    जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 से 30 जून के बीच हिमाचल में एक रैली को संबोधित करेंगे. साथ ही कहा कि इस रैली में एक लाख से अधिक युवा कार्यकर्ता शामिल होंगे. बता दें कि जेपी नड्डा रविवार को शिमला में हैं. रामनवमी के अवसर पर उन्होंने शिमला में जाखू मंदिर में पूजा-अर्चना भी की.

    हिमाचल प्रदेश में इस साल दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं. प्रदेश में 68 विधानसभा सीटें हैं. इसमें से 48 सामान्य सीटें हैं. जबकि 17 अनुसूचित जाति और 3 अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व हैं. इससे पहले 9 अप्रैल को आम आदमी पार्टी के हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष अनूप केसरी, संगठन महामंत्री सतीश ठाकुर और ऊना के अध्यक्ष इकबाल सिंह बीजेपी में शामिल हो गए थे.

    अनूप केसरी, सतीश ठाकुर और इकबाल सिंह ने जेपी नड्डा के आवास पर अनुराग ठाकुर की उपस्थिति में बीजेपी की सदस्यता ली थी. इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा था कि हिमाचल के लोग अपना अपमान कभी नहीं सहन करते, इसलिए AAP के तीनों नेता अपने और हिमाचल के स्वाभिमान के लिए बीजेपी में शामिल हुए हैं.

    Share:

    गौतम अडानी की तीन कंपनियों को मिल गया 15 हजार करोड़ का विदेशी निवेश

    Sun Apr 10 , 2022
    नई दिल्ली। एशिया और भारत के सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी को व्यापारिक मोर्चे पर एक और बड़ी कामयाबी मिली है। अबू धाबी की इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी (IHC) ने अडानी ग्रुप की कंपनियों में 2 बिलियन डॉलर (15,400 करोड़) का निवेश करने का ऐलान किया है। अडानी ग्रुप की ओर से दी गयी जानकारी के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved