भोपाल। बैरागढ़ इलाके में रहने वाली ब्रह्मा कुमारी आश्रम की एक सेविका को जालसाज ने दस लाख रुपए की चपत लगा दी। आरोपी ने रकम के एवज में 1600 रुपए रोज़ का ब्याज देने का वादा किया था। 15-16 दिनों तक युवक ने रकम भी। अब बदमाश का मोबाइल नंबर बंद हो गया है। पीडि़ता ने पुलिस को आरोपी के खाते में ऑनलाइन रकम ट्रांसफर करने के प्रमाण दिए तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी की लोकेशन नागपुर आ रही है। पुलिस टीम जल्द उसकी गिरफ्तारी के लिए रवाना होगी।
थाना प्रभारी डीपी सिंह के मुताबिक बैरागढ़ में रहने वाली मधु किशनानी (43) ब्रह्मा कुमारी आश्रम में सेविका हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि गत 26 जनवरी को बैरागढ़ रेलवे स्टेशन पर उन्हें सागर सहगल नामक युवक मिला था। ट्रेन में सफ र के दौरान उन्होंने युवक को ज्ञान की बातें बताई, जिससे वह काफ ी प्रभावित हुआ। इस पर दोनों ने एक-दूसरे के मोबाइल नंबर ले लिए और उनकी आपस में बातचीत होने लगी। सागर सहगल ने सेविका को बताया कि वह ब्याज पर पैसे का काम करता है और रोजाना 1600 रुपए ब्याज दे सकता है। इस पर सेविका ने उसके बताए खाते में 50 हजार रुपए ट्रांसफ र कर दिए। इस प्रकार करीब एक-डेढ़ महीने में सेविका ने 10 लाख 30 हजार रुपए उसके बताए खाते में ट्रांसफ र किए। सागर करीब 15-16 दिनों तक उन्हें रोजाना ब्याज की रकम भेजता रहा और उसके बाद अपना मोबाइल फ ोन बंद कर लिया। परेशान होकर सेविका ने इसकी शिकायत पुलिस से की, जिसकी जांच पर पुलिस ने सागर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। जिस एकाउंट में रुपये जमा कराए गए थे, वह सौंसर जिला छिंदवाड़ा का बताया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved