• img-fluid

    एक ओर महंगाई की मार तो दूसरी ओर एक करोड़ से ज्यादा कीमत के घरों की बिक्री बढ़ी, 83% का जोरदार इजाफा

  • April 09, 2022


    नई दिल्ली। देश की जनता जहां एक ओर महंगाई के बोझ तले कराह रही है, वहीं एक सेक्टर ऐसा भी है जहां महंगाई का असर ही नहीं दिख रहा। जी हां, एक रिपोर्ट के अनुसार, देश के सात प्रमुख शहरों में महंगे घरों की कीमत में जोरदार इजाफा देखने को मिला है। खास बात ये है कि ये घर एक करोड़ या उससे ज्यादा कीमत के हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, इनकी बिक्री में 83 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है।

    जेएलएल इंडिया की रिपोर्ट
    जेएलएल इंडिया द्वारा शुक्रवार को जारी की गई रिपोर्ट में जो आंकडे दिए गए हैं, उनके अनुसार इस साल जनवरी-मार्च की तिमाही में सात प्रमुख शहरों में एक करोड़ रुपये और उससे ज्यादा कीमत के घरों की बिक्री 83 फीसदी बढ़कर 10,988 इकाई हो गई है। गौरतलब है कि इस कीमत वर्ग में एक साल पहले की समान अवधि में ऐसे घरों की बिक्री 5,994 इकाई रही थी।


    धड़ल्ले से बिके करोड़ों के घर
    जेएलएल इंडिया की रिपोर्ट में इन सात प्रमुख शहरों में बेंगलुरु, चेन्नई, पुणे, मुंबई, कोलकाता, दिल्ली-एनसीआर और हैदराबाद शामिल हैं। यहां बता दें कि तिमाही बिक्री के ये आंकड़े सिर्फ अपार्टमेंट के हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि एक से 1.5 करोड़ रुपये की कीमत वाले अपार्टमेंट की बिक्री जनवरी-मार्च के दौरान बढ़कर 6,187 इकाई हो गई, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में 3,450 इकाई थी। 1.5 करोड़ रुपये से ज्यादा की कीमत वाले अपार्टमेंट की बिक्री बढ़कर 4,801 यूनिट्स हो गई जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 2,544 रही थी।

    बेंगलुरु में सबसे ज्यादा सेल
    आंकड़ों पर नजर डालें तो इस अवधि में बेंगलुरु में अपार्टमेंट की बिक्री 5,216 इकाइयों से बढ़कर 12,202 इकाई हो गई, जबकि मुंबई में बिक्री 5,779 यूनिट्स से बढ़कर 11,648 यूनिट्स हो गई। पुणे में जनवरी-मार्च, 2022 में बिक्री 8,098 यूनिट्स दर्ज की गई, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 3,680 इकाई थी। दिल्ली-एनसीआर में ऐसे घरों की बिक्री 5,448 यूनिट्स से बढ़कर 8,633 यूनिट्स हो गई, जबकि हैदराबाद में 3,709 से बढ़कर 4,012 इकाई हो गई है। चेन्नई में मांग 3,200 इकाइयों से बढ़कर 3,450 इकाई हो गई। वहीं कोलकाता की बात करें तो यहां पर 1,320 इकाइयों से बढ़कर 3,806 इकाई हो गई।

    Share:

    रूस-यूक्रेन युद्ध ने तोड़ी गरीबों की कमर, अनाज और तेल की कीमतें उच्‍च स्‍तर पर : UN

    Sat Apr 9 , 2022
    रोम। संयुक्त राष्ट्र (United Nations) ने शुक्रवार को कहा कि यूक्रेन पर रूस के हमले और आपूर्ति श्रृंखला में व्यापक रूप से व्यवधान पड़ने के चलते अनाज और वनस्पति तेल (Cereal and vegetable oils) जैसे खाद्य वस्तुओं की कीमतें पिछले महीने अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गईं। संयुक्त राष्ट्र खाद्य एवं कृषि संगठन (एफएओ) ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved