श्रीनगर। श्रीनगर (Srinagar) के पुराने शहर के नौहट्टा इलाके में स्थित ऐतिहासिक जामिया मस्जिद (Jamia Masjid) में शुक्रवार को रमजान (Ramadan) के महीने की पहली जुमे की नमाज पढ़ी गई। इसमें काफी संख्या में बच्चे, बूढ़े, जवान और महिलाएं भी शामिल हुईं। वहीं, नमाज के बाद मस्जिद के मुख्य हॉल से देश विरोधी नारे गूंजे।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, नारेबाजी करते दिखे लोग
इसका वीडियो भी सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हुआ है। इसमें लोग नारे लगाते दिखाई दे रहे हैं। चार मार्च 2022 को करीब 30 सप्ताह के बाद प्रशासन द्वारा लोगों को इस मस्जिद में सामूहिक जुमे की नमाज पढ़ने की अनुमति दी गई थी।
रमजान के महीने में मीरवाइज को रिहा करने की मांग
बता दें कि मीरवाइज 5 अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 के हटने के पहले से नजरबंद हैं। औकाफ के साथ-साथ लोगों की मांग है कि रमजान के इस पाक महीने में उन्हें रिहा किया जाए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved