img-fluid

यूक्रेन को जल्द मिलेगी ईयू की सदस्यता

April 09, 2022

कीव । यूरोपीय यूनियन ( European Union) की प्रमुख उर्सा वान डेर लिएन (Ursa van der Leen) और विदेश मंत्री जोसेप बोरेल (Foreign Minister Josep Borrell) कीव पहुंचे हैं। उन्होंने बूचा (Bucha) जाकर रूसी सेना (Russian army) के नरसंहार के सुबूतों को देखा। लिएन ने कहा है कि बूचा की घटना से रूसी सेना का क्रूर चेहरा सामने आया है। लिएन ने यूक्रेन को शीघ्र ही यूरोपीय यूनियन की सदस्यता मिलने का आश्वासन भी दिया है।

वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा है कि मारीपोल में मरे लोगों के शवों को रूसी सेना एकत्रित कर रही है और उनका अंतिम संस्कार भी कर रही है। यह रूसी सेना का वस्तुस्थिति को गलत तरह से पेश करने का तरीका है। ऐसा वह बूचा में नरसंहार के तीखे विरोध से खुद को अलग करने के प्रयास में कर रही है। लेकिन रूसी सेना बूचा की घटना से खुद को अलग कर पाने में सफल नहीं होगी।



रूसी राजनयिकों के निष्कासन के सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए जापान सरकार ने भी देश में मौजूद आठ रूसी राजनयिकों को निष्कासित कर दिया। हाल के दिनों में फ्रांस, जर्मनी सहित आधा दर्जन से ज्यादा देशों ने रूसी राजनयिकों के निष्कासन की घोषणा की है।

कभी रूस के सहयोगी रहे लेकिन अब नाटो के सदस्य चेक रिपब्लिक ने युद्ध में यूक्रेन की मदद के लिए टैंक, राकेट लांचर, हावित्जर तोप और बख्तरबंद वाहनों का काफिला भेजा है। दसियों करोड़ रुपये के हथियारों की मदद लेकर जहाज यूक्रेन के बंदरगाह पर पहुंच चुका है। इस बीच ब्रिटेन ने यूक्रेन को 13 करोड़ डालर (करीब एक हजार करोड़ रुपये) की अतिरिक्त सैन्य सहायता देने का एलान किया है।

Share:

MP : शराब विरोधी महिलाओं से निपटने ठेकेदार ने भेजी लठैत महिलाएं, लाठी-डंडों से की मारपीट

Sat Apr 9 , 2022
विदिशा । जिले में इन दिनों नई शराब की दुकान (new liquor store) खोलने का चारों तरफ विरोध चल रहा है. इसके अंतर्गत शेरपुरा (Sherpura) स्थित शराब की दुकान को एक जगह से हटाकर दूसरी जगह, दूसरी जगह से हटाकर तीसरी जगह और जब तीसरी जगह भी स्थान नहीं मिला तो शराब की दुकान का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved