img-fluid

आजाद मार्केट की दुकानों और आनंद पर्वत इंडस्ट्रियल एरिया की फैक्टरी में लगी आग

April 09, 2022


नई दिल्ली। इस समय उत्तर भारत समेद देश भर (Bharat) में तेज गर्मी शुरू हो चुकी है, ऐसे में आग लगने (Fire Accident) की तमाम घटनाएं भी हो रही हैं। आज देश की राजधानी दिल्ली ( Delhi) में भीषण आग ( Fire) की दो घटनाएं सामने आई हैं। पहली आग की घटना आनंद पर्वत (Anand Parvat) इंडस्ट्रियल एरिया है, जबकि दूसरा आग का हादसा आजाद मार्केट ( Azad market) का है।

जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह करोल बाग के करीब आनंद पर्वत इंडस्ट्रियल एरिया में एक फैक्टरी में भीषण आग लग गई। वहीं आग बुझाने के प्रयास में 6 दमकर्मी भी झुलस गए हैं। वहीं, दिल्ली की बड़ी मार्केट में शुमार आजाद मार्केट में कुछ दुकानों में आग लगने की खबर है। बताया जा रहा है कि पहले एक दुकान में आग लगी, फिर कुछ देर बाद इस फैक्टरी की आग ने आसपास की कई दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया है। वहीं, सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की 20 से अधिक गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हुई हैं।



गौरतलब है कि इससे पहले नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आग लगने की घटना हुई थी। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 व 5 की छत पर बृहस्पतिवार की देर रात अचानक से आग लग गई थी। यह आग बृहस्पतिवार रात 8.15 बजे लगी। इसकी सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए। इसके बाद नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अफरा तफरी भी मच गई। स्टेशन कर्मियों की मदद से आग पर 20 मिनट में ही काबू पा लिया गया था ।

 

Share:

महिला ने HC से लगाई गुहार-गर्भधारण करना है पति को दे दीजिए पैरोल, जानें फिर क्या हुआ?

Sat Apr 9 , 2022
जोधपुर। जोधपुर-सेंट्रल जेल (Jodhpur-Central Jail) में उम्रकैद की सजा (life sentence) काट रहे एक कैदी की पत्नी ने राजस्थान हाई कोर्ट (Rajasthan High Court) में गर्भधारण करने को लेकर याचिका दायर की थी। कैदी की पत्नी ने हाई कोर्ट से अपने पति को 15 दिन की पैरोल पर रिहा करने की मांग करते हुए याचिका […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved