रतलाम: राजस्थान के निंबाहेड़ा (Nimbahera of Rajasthan) में पुलिस ने 3 आतंकियों को आरडीएक्स के साथ गिरफ्तार किया था. निंबाहेड़ा में गिरफ्तार आतंकियों (arrested terrorists) का रतलाम कनेक्शन पता चला है. जिसके बाद रतलाम पुलिस अलर्ट हो गई है. बता दें कि रतलाम पुलिस (Ratlam Police) ने आज कार्रवाई करते हुए रेलवे क्वाटर्स (Railway Quarters) में अवैध तरीके से रहने वाले लोगों को निकाल बाहर किया है. साथ ही कोई अपराधी फिर से इन रेलवे क्वाटर्स को अपना ठिकाना ना बना ले, इसलिए इन क्वाटर्स को ध्वस्त कर दिया गया है.
आतंकियों की निंबाहेड़ा में गिरफ्तारी के बाद रेलवे पुलिस अलर्ट (railway police alert) हो गई है. यही वजह है कि शुक्रवार को रेलवे के इंजीनियर्स, रेलवे अधिकारी और रेलवे पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए पुराने क्वाटर्स का आकस्मिक निरीक्षण किया. इस दौरान क्वाटर्स में अवैध रूप से रह रहे लोगों को क्वाटर्स से बाहर किया गया और पुराने क्वाटर्स को ध्वस्त किया गया ताकि अपराधी तत्व इन क्वाटर्स को अपना ठिकाना ना बना सकें.
गिरफ्तारी के बाद से मध्य प्रदेश और राजस्थान (Madhya Pradesh and Rajasthan) की पुलिस अलर्ट पर है. रतलाम इस पूरी जांच में हॉट स्पॉट बना हुआ है. रतलाम पुलिस को निंबाहेड़ा में गिरफ्तार आतंकी मामले में 35 से ज्यादा संदिग्धों की तलाश है. राजस्थान पुलिस ने बीती 31 मार्च को चित्तौड़गढ़ जिले के निंबाहेड़ा से एक गाड़ी से 3 आतंकियों को गिरफ्तार किया था.
पुलिस ने गाड़ी से बड़ी मात्रा में बम बनाने का सामान, आरडीएक्स, टाइमर आदि बरामद किया था. पकड़े गए आतंकी रतलाम के निवासी हैं औ फिलहाल निंबाहेड़ा के रानीखेड़ा में रह रहे थे. पकड़े गए आतंकी कट्टरवादी संगठन सूफा के सदस्य हैं. आतंकी जयपुर को सीरियल ब्लास्ट से दहलाने की साजिश रच रहे थे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved