img-fluid

गर्मियों में स्किन की करें विशेष देखभाल, इन टिप्‍स की मदद से मिलेगा चमकता चेहरा

April 08, 2022

नई दिल्‍ली. गर्मियों (summer) में स्किन की खास देखभाल करना बेहद जरूरी हो जाता है. ये ऐसा मौसम है जिसमें स्किन को सबसे ज्यादा धूप और धूल का सामना करना पड़ता है और पसीना (Sweat) भी इसमें पूरा योगदान देता है. ऐसे में स्किन (Skin) का और बेहतर तरीके से ख्याल रखना चाहिए. गर्मियों में चेहरे की नमी और निखार बरकरार रखने के लिए आप चेहरा धोने से जुड़ी कुछ टिप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये टिप्स आपकी परेशानी को बिना किसी भारी मेहनत के ही दूर कर देंगे.

गर्मियों में स्किन केयर टिप्स | Summer Skin Care Tips
फेस वॉश में सावधानी
गर्मियों में बहुत ज्यादा पसीना आने लगता है जिस कारण अक्सर लोग फेस वॉश (Face Wash) से हर थोड़ी देर में मुंह धोने लगते हैं, जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए. बार-बार फेस वॉश(face wash) से चेहरा धोने से चेहरा और ज्यादा ऑयली होता है क्योंकि जितनी बार चेहरा धुलता है स्किन उतना ही सीबम बनाती है. सीबम चेहरे पर ऑयल प्रोड्यूस करता है. सादे पानी से दिन में दो-तीन बार चेहरा धोना ठीक है लेकिन फेस वॉश से नहीं.


सनस्क्रीन का सही इस्तेमाल
फेस वॉश के बाद मॉइश्चराइजर (Moisturizer) और सनस्क्रीन लगाना ना भूलें. ये दोनों ही चीजें स्किन के पोषण के लिए बेहद जरूरी हैं. चाहे आपको दिनभर ऑफिस के अंदर ही बैठना पड़े लेकिन तब भी सनस्क्रीन लगाना ना छोड़ें.

पसीने से दूरी
पसीने वाले हाथ बार-बार चेहरे पर ना लगाएं. इससे चेहरे पर इर्रिटेशन होने लगती है. ऐसे में दाने निकलने की संभावना बढ़ जाती है.

रात में नमी
रात के समय अपनी स्किन को अच्छे से धोकर मॉइश्चराइजर लगाकर ही सोएं. ये आपकी त्वचा की नमी को शुष्क रातों में भी बरकरार रखेगा.

नोट– उपरोक्‍त दी गई जानकारी सिर्फ समान्‍य सूचना के लिए हैं हम इसकी सत्‍यता की जांच का दावा नही करते हैं. कोई भी सवाल या परेशानी हो तो विशेषज्ञ की सलाह जरूर ले.

Share:

यामी गौतम को शादी के लिए डिजाइनर ने लहंगा देने से किया था मना, एक्ट्रेस का छलका दर्द

Fri Apr 8 , 2022
नई दिल्ली। दसवीं (Dasvi) को लेकर एक्ट्रेस यामी गौतम लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। फिल्म में उनकी एक्टिंग को दर्शकों ने पसंद किया है लेकिन उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस पर निगेटिव रिव्यू देने पर गुस्सा जाहिर किया है। इसके बाद अब यामी ने अपनी शादी में लहंगे को लेकर एक हैरान करने वाला खुलासा किया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved