जबलपुर। अपने पिता का एटीएम कार्ड लेकर पैसे निकालने पहुंचे एक कक्षा बारहवीं के छात्र को जालसाज ने अपनी बातों में उलझाया और उसका एटीएम कार्ड बदल लिया। इसके बाद उसके खाते से 37 हजार रुपये पार कर दिये। जब घर पहुंचकर छात्र को परिजनों ने बताया कि 20 हजार के अलावा अन्य राशि भी निकाली गई तो उसके होश उड़ गये। जिसके बाद मामले की शिकायत गढ़ा पुलिस में दर्ज करायी गई।पुलिस ने बताया कि धनवंतरी नगर पीएनटी कालोनी निवासी 19 वर्षीय प्रदीप जयसवाल ने शिकायत दर्ज करायी कि वह कक्षा बारहवीं का छात्र है। अपने दोस्त प्रिंस के साथ अपने पिता का एटीएम कार्ड लेकर त्रिपुरी चौक एटीएम से 20 हजार रुपये निकालने आया था। जहां पर एक अज्ञात व्यक्ति मिला, जिसने उसका एटीएम कार्ड देखते हुए उसे बदल दिया, जब वह घर आया तो उसे पता चला कि उसके पिता के खाते से 37 हजार रुपये गायब थे। जिसमें एटीएम से एटीएम में साढ़े 15 हजार की राशि ट्रांसफर की गई और शेष 19 हजार की राशि एटीएम से निकाली गई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved