- प्रतिदिन विभिन्न सेवा कार्य किए जा रहे हैं-टीकाकरण के लिए प्रेरित करने हेतु स्कूलों में जाएँगे
उज्जैन। भारतीय जनता पार्टी 7 से 20 अप्रैल तक सामाजिक न्याय पखवाड़ा मना रही है। इस दौरान जिला मंडल एवं बूथ स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसे लेकर गत दिवस भाजपा कार्यालय लोकशक्ति भवन पर बैठक आयोजित की गई। बैठक में सामाजिक न्याय पखवाड़े के अंतर्गत होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई। सामाजिक न्याय पखवाड़ा कार्यक्रम का जिला प्रभारी सत्यनारायण खोईवाल को बनाया गया है। नगर अध्यक्ष विवेक जोशी ने बताया कि सामाजिक न्याय पखवाड़ा कार्यक्रमों के लिए लिए दिवस प्रभारी भी बनाए गए हैं। 7 से 20 अप्रैल तक सामाजिक न्याय पखवाड़े के तहत मंडल व बूथ स्तर तक अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें पार्टी के सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधि शामिल होंगे।
पखवाड़े के अंतर्गत 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा जिला अस्पताल में मरीजों को फल, बिस्किट वितरित किये गए। इस अवसर पर विधायक पारस जैन, कार्यक्रम प्रभारी विनोद बरबोटा, डॉ. अकील खान, डॉ. अनिल सर्राफ, राजेश बोराना सहित प्रकोष्ठ के पदाधिकारी उपस्थित थे। आज मंडल स्तर पर प्रधानमंत्री आवास योजना का गृह प्रवेश संबंधी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कल 9 अप्रैल को हर घर नल से जल कार्यक्रम मंडल स्तर पर आयोजित किया जाएगा। इसमें नल पूजन किया जाएगा। 10 अप्रैल को पीएम किसान योजना के अंतर्गत जिला स्तर पर किसान सभा आयोजित की जायेगी। 11 अप्रैल को ज्योतिबा फुले दिवस के अवसर पर एससी स्कूल संबंधी कार्यक्रम आयेजित होगा। 12 अप्रैल को नि:शुल्क कोविड टीकाकरण योजना के अंतर्गत टीकाकरण जागरूकता के लिए स्कूल का दौरा किया जाएगा। 13 अप्रैल को गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत अन्न वितरण योजना के लाभार्थियों का धन्यवाद सम्मेलन होगा। 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती का कार्यक्रम बूथ स्तर पर आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम को अनुसूचित जाति मोर्चा आयोजित करेगा। 15 अप्रैल को अनुसूचित जनजाति कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत जनजातीय एसएचजी का अभिनंदन किया जायेगा। कार्यक्रम को अनुसूचित जनजाति मोर्चा एवं खेल प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित किया जायेगा। 16 अप्रैल को असंगठित श्रमिकों का सम्मेलन आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम को अल्पसंख्यक मोर्चा, विधि प्रकोष्ठ एवं व्यावसायिक प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित किया जाएगा। 17 अप्रैल को वित्तीय समावेशी गौरव दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें जनधन योजना के लाभार्थियों का प्रधानमंत्री जीवनज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना तथा अटल पेंशन योजना के लिए नामांकन कराया जाएगा। 18 अप्रैल को विश्व विरासत दिवस के अवसर पर स्वच्छता सैनिकों का सम्मान किया जाएगा। 19 अप्रैल को पोषण अभियान कार्यक्रम के द्वारा आशा एवं आगंनवाडी कार्यकर्ताओं का अभिनंदन किया जाएगा। 20 अप्रैल को आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम में गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों का अभिनंदन किया जायेगा। कार्यक्रम को पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित किया जाएगा।