img-fluid

केन्द्रीय टीम ने शुरू किया स्वच्छता का निरीक्षण

April 08, 2022

  • कल टीम के 2 सदस्य वार्ड 47, 44 और 15 में घूमे-शौचालयों की स्थिति देखी और आम जनता से फीडबैक लिया

उज्जैन। स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए केंद्र सरकार की टीम कल उज्जैन आ चुकी है। कल एक दिन में टीम ने 3 वार्डों का दौरा किया और साफ सफाई की व्यवस्था के साथ-साथ शौचालय की स्थिति का आकलन किया तथा जनता का फीडबैक भी लिया। गुरुवार को स्वच्छता सर्वे की टीम उज्जैन आ चुकी है। कल पहले दिन सबसे पहले वार्ड 47 और 44 में टीम ने दौरा किया यहां पर पब्लिक टॉयलेट की स्थिति देखी और आसपास रहने वाले नागरिकों से इस संबंध में फीडबैक लिया की साफ-सफाई यहां नियमित होती है या नहीं और व्यवस्थाएं कैसी हैं। नगर निगम द्वारा व्यवस्थाओं पर ध्यान दिया जाता है या नहीं। रात्रिकालीन सफाई होती है कि नहीं, यह सब सवाल पूछे और उन्हें अपनी डायरी में दर्ज किया। वार्ड 15 के अब्दालपुरा और नयापुरा क्षेत्र में भी टीम ने भ्रमण किया और गीता कॉलोनी क्षेत्र में भी शौचालय और अन्य स्थितियों की जानकारी ली। आज टीम दूसरे दिन और अन्य तीन वार्डों में भ्रमण करेगी। टीम किसी भी वार्ड में जा सकती है इसलिए सुबह से ही सभी वार्डों के दरोगा नोडल अधिकारी और सफाई कर्मी साफ सफाई की व्यवस्था चाक-चौबंद करने में लगे हुए थे।



7 सदस्य करेंगे 54 वार्डों का भ्रमण
बुधवार की रात्रि में स्वच्छता सर्वे करने 5 सदस्यों की टीम उज्जैन पहुंची थी। कल टीम ने अलग-अलग एक ही समय में 3 वार्डों का दौरा किया। यदि 1 दिन में 3 वार्ड का दौरा होगा तो टीम को 54 वार्ड पूरे करने में 18 दिन लग जाएंगे। इसी को देखते हुए टीम ने 2 सदस्य और बुलवाएं हैं, अब यह 7 सदस्य प्रतिदिन 5 से 6 वार्ड का दौरा करेंगे। इस प्रकार 9 से 10 दिन में स्वच्छता का पूरा सर्वे होगा और इस सर्वे की रिपोर्ट यह सदस्य केंद्र सरकार को सौंपेंगे। यहां से फिर हर शहर की रेटिंग तय होगी। वैसे उज्जैन पिछली पिछली बार 17 नंबर पर पहुंच गया था। इस बार जिन बिंदुओं पर पिछली बार नगर निगम ने मार खाई थी उन बिंदुओं पर विशेष ध्यान दिया गया है और नगर निगम आयुक्त ने उन्हीं बिंदुओं पर तैयारी करवाई है।

Share:

सिंहस्थ के 550 से ज्यादा अतिक्रमणों की फाइल फिर खुलेगी

Fri Apr 8 , 2022
जीवनखेड़ी और सांवराखेड़ी क्षेत्र की सिंहस्थ के उपयोग की जमीन का दौरा करेंगे अखाड़ा परिषद अध्यक्ष उज्जैन। सिंहस्थ 2016 के 2 साल बाद 2018 तक मेला क्षेत्र में तेजी से अवैध निर्माण और अतिक्रमण हो गए थे। जिला प्रशासन ने इनका सर्वे कराकर रजिस्ट्रार कार्यालय से सिंहस्थ क्षेत्र में हुई रजिस्ट्रियों की जानकारी भी मंगा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved