• img-fluid

    तीन मंजिला मेडिकल वार्ड बनेगा जिला चिकित्सालय में, 100 बिस्तर होंगे

  • April 08, 2022

    उज्जैन। जिला अस्पताल परिसर में तीन मंजिला 100 बिस्तरों वाला मेडिकल वार्ड बनाया जाएगा। इसके लिए अस्पताल परिसर स्थित क्वाटरों में रहने वाले कर्मचारियों को 15 दिन में मकान खाली करने होंगे। अगर इसके लिए उनके द्वारा समय बढ़ाने की माँग की जाएगी तो इस पर भी विचार किया जाएगा। उल्लेखनीय है जिला अस्पताल परिसर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा तीन मंजिला 100 बिस्तरों वाला नया वार्ड बनाया जाएगा। इसके लिए बतौर निर्माण एजेंसी पीडब्ल्यूडी की पीआईयू शाखा को नियुक्त किया गया है। यह प्रोजेक्ट एजेंसी को डेढ़ साल में पूरा करना है। करीब साढ़े 7 करोड़ की लागत से यह निर्माण होगा और स्वास्थ्य सुविधाओं में इजाफा होगा।


    इसके लिए प्रेमछाया परिसर के सामने स्थित जिला अस्पताल कर्मचारियों की क्वाटरों की जमीन को खाली कराने के नोटिस रहवासियों को दिए गए हैं। इसके बाद से यहाँ रह रहे अस्पताल कर्मियों का कहना है कि उन्हें केवल 15 दिन का समय सामान शिफ्ट करने के लिए दिया गया है जो इतने समय में संभव नहीं है। इस बारे में सीएमएचओ डॉ. संजय शर्मा ने चर्चा में बताया कि स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने के लिए तीन मंजिला नए मेडिकल वार्ड का निर्माण किया जाएगा। रही बात रहवासी कर्मचारियों की तो अगर वे क्वाटर खाली करने की अवधि बढ़ाने की माँग करेंगे तो इस पर भी विचार किया जाएगा। हालांकि किसी भी कर्मचारी ने क्वाटर खाली करने की अवधि बढ़ाए जाने की माँग विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से अभी तक नहीं की है।

    Share:

    कल चैत्र नवरात्रि की महाअष्टमी... अखाड़ा परिषद अध्यक्ष करेंगे नगर पूजा, देवी को लगेगा मदिरा का भोग

    Fri Apr 8 , 2022
    उज्जैन। कल चैत्र मास की महाअष्टमी है। कल सुबह निरंजनी अखाड़े के श्रीमहंत और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष रविन्द्रपुरी महाराज चौबीस खंबा माता मंदिर पर नगर पूजा करेंगे और देवी को मदिरा का भोग लगाकर शहर के विभिन्न 40 देवी और भैरव मंदिरों की यात्रा पर निकलेंगे। यह परंपरा उन्होंने साल 2018 में अखाड़े […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved